नई दिल्ली। 30 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का आगाज हो चुका है। सभी टीमें कम से कम एक मैच खेल चुकी हैं। पॉइंट टेबल के टॉप पर इस समय राजस्थान रॉयल्स स्थित है, वहीं सबसे लास्ट सनराइजर्स हैदराबाद का नाम है। आइए जानते हैं कि इस टी-20 लीग में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू और पंजाब किंग्स ने एक-एक मुकाबला जीत कर आईपीएल का शानदार आगाज किया है। इन टीमों को अब तक किसी हार का सामना नहीं करना पड़ा है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स इस समय पॉइंट टेबल में टॉप पर स्थित है। इस टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इसका रनरेट +3.6 है।
अगर आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें तो, चेन्नई के स्टार खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (ऑरेंज कैप) 149 रनों के साथ इसमें टॉप पर है। दूसरे नंबर पर काइल मेयर्स हैं, जिन्होंने अब तक 126 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में अभी सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में टॉप पर मार्क वुड (पर्पल कैप) हैं, जिनके नाम 8 विकेट दर्ज है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी चेन्नई टीम ने स्कोर बोर्ड पर 217 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने सीजन का लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। वहीं कॉनवे ने भी 29 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली, लेकिन वो हॉफ सेंचुरी लगाने से चूक गए। अंत के ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंदों में 2 छक्का जड़ा और टीम का कुल स्कोर 200 के पार पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम निर्धारित 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 12 रनों से गंवा दिया।
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…