CSK vs RR: सीएसके के खिलाफ राजस्थान ने खड़ा किया 202 रनों का पहाड़, यशस्वी ने बनाए नाबाद 77 रन

नई दिल्ली। आईपीएल का 37वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 202 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

यशस्वी के ताबड़तोड़ 77 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ 77 रन बनाए हैं। उन्होंने इतने रन बनाने के लिए 43 गेंदों का सामना किया। इस पारी में यशस्वी के बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले हैं।

राजस्थान के पक्ष में रहा पॉवरप्ले

आईपीएल का 37वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हो रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है और चेन्नई सुपर किंग्स को गेंदबाजी का न्यौता दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने शानदार शुरुआत की है। टीम ने बिना कोई विकेट खोए निर्धारित 20 ओवर में 64 रन बनाया है। यशस्वी जायसवाल ने 22 गेंदों पर पर नाबाद 40 रनों की पारी वहीं जोस बटलर ने 15 गेंदों में नाबाद 23 रनों की पारी खेली है।

धोनी और संजू के बीच टक्कर

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ये मुकाबला राजस्थान केसवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में हो रहा है। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में खेलने उतरी है। वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो इस टीम का नेतृत्व संजू सैमसन कर रहे हैं।

Tags

CSKCSK vs RRipl 2023RRधोनीराजस्थान रॉयल्स. चेन्नई सुपर किंग्स. आईपीएल
विज्ञापन