नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार साउथ अफ्रीका को अपने सरजंमी पर टी-20 सीरीज में हराने के बाद अब वनडे प्रारूप में भिड़ने के लिए तैयार है। दोनों देशो के बीच वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला आज दोपहर 1.30 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट की वनडे टीम शिखर धवन के कप्तानी में साउथ अफ्रीका के साथ भिड़ने को तैयार है। बता दें कि पहले वनडे से पहले मैच के दौरान बारिश होने की संभावना जताई जा चुकी है। क्रिकेट एक्सपर्ट का कहना है कि मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है। एक दिन पहले ही लखनऊ में जोरदार बारिश हुई थी। मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दिन यानि आज भी बारिश होने की पूरी संभावना है, ऐसे में ये मैच बीच में ही प्रभावित हो सकता है। इससे पहले भी साल 2020 में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इकाना स्टेडियम में होने वाले टी-20 मैच को रद्द करना पड़ा था।
अगर बात लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच की करें तो ये काफी संतुलित है। जबकि बल्लेबाजों को थोड़ा फायदा हो सकता है। इकाना की पिचें काली मिट्टी से बनी हैं इसलिए यहां पर लोगों को काफी उछाल मिलेगा। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे पिच चिपचिपी हो सकती है। और अंतिम के ओवरों में गेंद को अतिरिक्त गति मिल सकती है।
युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय वनडे टीम साउथ अफ्रीका के मुकाबले काफी मजबूत नजर आ रही है। भारत लगभग 12 साल बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने सरजंमी पर खेलने वाला है। वहीं पिछला वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका की धरती पर इसी साल जनवरी में खेला गया था। इस श्रृंखला में भारत को 3-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कप्तान धवन के पास उस हार बदला लेने का अच्छा मौका होगा। वहीं भारत में पिछली बार 2010 में दोनों देशों के बीच हुई वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को 2-1 से जीत हासिल हुई थी।
IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, शिखर धवन होंगे कप्तान
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…