Advertisement

T20 WC Final: पाक बनाम इंग्लैंड मुकाबले में बारिश बिगाड़ेगी खेल! रिजर्व डे नियम हो सकते हैं लागू

नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि इस महामुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों के हाथ थोड़ी निराशा भी लग सकती है। दरअसल मौसम वैज्ञानिकों द्वारा फाइनल मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है। बारिश […]

Advertisement
T20 WC Final: पाक बनाम इंग्लैंड मुकाबले में बारिश बिगाड़ेगी खेल! रिजर्व डे नियम हो सकते हैं लागू
  • November 12, 2022 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि इस महामुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों के हाथ थोड़ी निराशा भी लग सकती है। दरअसल मौसम वैज्ञानिकों द्वारा फाइनल मैच वाले दिन बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बारिश की 60 फीसदी संभावना

पाकिस्तान और इंग्लैडं के बीच 13 नवंबर यानी कल मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि इस दिन तेज बारिश औऱ मौसम खराब होने की भविष्यवाणी की गई है। जिसको ध्यान में रखते हुए रिजर्व डे तय किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार यहां पर मैच वाले दिन बारिश होने संभावना 60 फीसदी तक है। इसके अलावा 16 किमी की रफ्तार से हवा के चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

ऐसा है रिजर्व डे का नियम

गौरतलब है कि अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो ऐसी स्थिति में रिजर्व डे रखा गया है। रिजर्व डे के लिए यह जरूरी है की दोनों टीमें उस दिन 10-10 ओवर की क्रिकेट नहीं खेले हों। 10-10 ओवर के खेल होने की स्थिति में डकवर्थ-लुईस नियम का इस्तेमाल करना होगा। पहले ये नियम 5-5 ओवर की गेम के बाद लागू होता था।

वर्ल्डकप में दोनों टीमों का सफर

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानी वर्ल्ड कप का फाइनल आयोजन कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। 13 नवंबर यानी रविवार को होने वाली इस खिताबी जंग में इंग्लैंड और हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है। जहां एक ओर बाबर सेना न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना पाई वहीं अंग्रेजों ने भारत के दोबारा वर्ल्ड कप जीतने के सपने को तोड़ते हुए यहां के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल खिताब अपने नाम करने के लिए इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच मैथ्यू मॉट ने खास प्लान तैयार किया है।

Team India: पंत-कार्तिक की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, खतरनाक विकेटकीपिंग में है माहिर

PAK vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाक और इंग्लैंड की होगी भिड़ंत, अंग्रेजों ने बनाया खास प्लान

Advertisement