वर्ल्ड कप में बारिश से नहीं पड़ेगा मैचों में खलल, बीसीसीआई का खास प्लान

नई दिल्लीः भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश का खलल भी देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघ को […]

Advertisement
वर्ल्ड कप में बारिश से नहीं पड़ेगा मैचों में खलल, बीसीसीआई का खास प्लान

Sachin Kumar

  • July 29, 2023 10:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और फाइनल मैच 19 नंवबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। मैच के दौरान बारिश का खलल भी देखने को मिल सकता है। बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघ को पत्र लिखकर एक आदेश दिया है। भारत के दस शहरों में वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा।

बीसीसीआई का सभी राज्य क्रिकेट संघ को पत्र

मैच के दौरान बारिश का खलल भी देखने को मिल सकता है। लेकिन बीसीसीआई वर्ल्ड कप की तैयारी में कोई कसर नही छोड़ना चाहती है। बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघ को पत्र लिखकर एक आदेश दिया है। बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघ को सुनिश्चित करने को कहा है कि बारिश के दौरान पूरे ग्राउंड को वह कवर रखें।जिससे मैच दोबारा शुरू करने में अधिक समय नहीं लगे। कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर यह सुविधा देखने को मिलती है, वहां बारिश के दौरान पूरे एरिया को कवर किया जाता है।

10 अगस्त से हो जाएगी टिकट बुकिंग

वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही क्रिकेट के प्रशंसक टिकट बुकिंग प्रक्रिया के शुरू होने का इंतजार काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। बीसीसीआई ने सभी राज्य क्रिकेट संघ को पत्र लिखकर 31 जुलाई तक अपने यहां के मैचों के टिकट प्राइस को सबमिट करने के लिए कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 10 अगस्त तक टिकटों की बुकिंग की ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है। वहीं फैस के सुविधा के लिए फिजिकल टिकट के अधिक कलेक्शन सेंटरों को भी खोला जाएगा।

 

Advertisement