Inkhabar logo
Google News
IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश बनेगी रुकावट! जानें कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच में भी बारिश बनेगी रुकावट! जानें कैसा रहेगा बेंगलुरु का मौसम

नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले का पहला दिन बारिश के वजह से रद्द हो गया. बता दें मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और पहले दिन का खेल रद्द हो गया. यह मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. फैंस दूसरे दिन का खेल देखने के कयास लगाए बैठे हैं. जानते हैं दूसरे दिन बेंगलुरु का मौसम का हाल.

कैसा रहेगा दूसरे दिन का मौसम

पहला दिन बारिश के कारण खराब होने के बाद सभी फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि दूसरे दिन का खेल हो पाए और बारिश ना हो, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूसरे दिन भी बारिश होने की आशंका है. आपको शायद ये सुनकर अच्छा ना लगे लेकिन दूसरे दिन का भी खेल बारिश की वजह से बाधित हो सकता है.

एक वेदर रिपोर्ट की माने तो, बेंगलुरू टेस्ट के दिन के खेल में बारिश रुकावट बन सकती है. सुबह के समय 50 प्रतिशत तो वहीं दोपहर के वक्त 40 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है. ऐसे में दूसरे दिन भी बारिश हो सकती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि फैंस दूसरे दिन के खेल का मजा ले पाएंगे या नहीं.

दूसरे दिन के समय में बदलाव

बताते चलें फैंस काफी उत्साह में थे. उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक शुरुआत देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो पाया. दूसरे दिन के खेल और समय में थोड़े बदलाव किए गए हैं. बता दें पहले दिन मुकाबले की शुरुआत 9.30 बजे से होनी था तो टॉस 9 बजे से. वहीं आज के दिन टॉस 8.45 पर होगा और मैच की शुरूआत 9 बजे होगी. अब देखना होगा कि दूसरे दिन का खेल हो पाता है या नहीं.

Tags

Called offDay 2India vs NewzelandinkhabarRain stopped matchteam india
विज्ञापन