नई दिल्ली: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला गया, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम पर पैसों की बारिश हुई, लेकिन बाकी टीमों को भी अच्छी खासी इनामी राशि मिली। आइए जानते हैं कि इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों को कितनी प्राइज मनी मिली।
भारत को सबसे बड़ी इनामी राशि
फाइनल जीतकर चैंपियन बनने वाली भारतीय टीम को सबसे ज्यादा इनामी राशि मिली। भारतीय टीम को ट्रॉफी के साथ करीब 20.48 करोड़ रुपये दिए गए, जो इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी रकम थी।
फाइनल हारने के बाद भी न्यूजीलैंड ने कमाए करोड़ों
न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन अंतिम मुकाबले में भारत से हार गई। हालांकि, उपविजेता बनने के चलते कीवी टीम को करीब 10.9 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले।
हारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका मालामाल
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को भी करोड़ों की राशि मिली। न्यूजीलैंड से हारने वाली इस टीम को लगभग 5.32 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर मिले।
ऑस्ट्रेलिया को भी मिली अच्छी रकम
भारत के हाथों सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बड़ी इनामी राशि मिली। उन्हें इस टूर्नामेंट में 5.03 करोड़ रुपये मिले।
अफगानिस्तान को मिली तगड़ी इनामी राशि
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। शानदार प्रदर्शन के चलते इस टीम को 4.22 करोड़ रुपये इनाम के रूप में दिए गए।
बांग्लादेश को भी करोड़ों की राशि मिली
हालांकि, बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं जीत पाई, लेकिन फिर भी उन्हें इनाम के रूप में 3.94 करोड़ रुपये मिले।
इंग्लैंड को मिली सबसे कम रकम
इंग्लैंड के लिए यह टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं था। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड को सिर्फ 2.20 करोड़ रुपये इनामी राशि मिली।
मेजबान पाकिस्तान को भी मिला इनाम
2025 चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में हुआ था, जिसमें पाकिस्तान मेजबान था। पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 2.20 करोड़ रुपये मिले, जबकि मेजबानी के चलते आईसीसी से अलग से भी कमाई हुई।
Read Also: मोहम्मद शमी के रोजा न रखने पर मुस्लिम बोर्ड ने ये क्या कह दिया, खेल जगत में मच गया बवाल!