नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। वही दुसरा वनडे 29 जुलाई यानी आज खेला जाएगा लेकिन मैच शुरु होने से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दूसरा वनडे बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला […]
नई दिल्लीः भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है। वही दुसरा वनडे 29 जुलाई यानी आज खेला जाएगा लेकिन मैच शुरु होने से पहले बारिश का खतरा मंडरा रहा है। दूसरा वनडे बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था। बारबाडोस में मैसम की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं रुक- रुककर बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी भारतीय टीम
भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में ज्यादा समय बचा नही हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी खिलाड़ी अपने आप को पहले से बेहतर करने की कोशिश करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मे भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुलदीप और जडेजा की स्पिन जोड़ी ने सात विकेट हासिल किए थे। वहीं बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने पचास रनों की पारी खेली थी। ईशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए थे।
वेस्टइंडीज के बाद ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। यह सीरीज वर्ल्ड कप से ठीक पहले खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे 22 सिंतबर को मोहाली में खेला जाएगा, दूसरा 24 सिंतबर को इंदैर में वहीं आखिरी वनडे 27 सिंतबर को राजकोट में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम होने वाला है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी इंगलैंड के खिलाफ ऐशेज टेस्ट सीरीज खेल रही हैं।