नई दिल्ली: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 183 रन बनाए, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी खासकर डेथ ओवरों में लड़खड़ा गई। दिल्ली के स्टार बल्लेबाज़ केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम की धीमी बल्लेबाज़ी ने बड़े स्कोर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
मैच की शुरुआत दिल्ली के लिए कुछ खास नहीं रही
सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैकगर्क बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने पारी को संभालते हुए तेजी से रन बटोरे। दोनों ने मिलकर 54 रनों की अहम साझेदारी की। पोरेल ने केवल 20 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई आकर्षक शॉट्स लगाए।दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन वो 21 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरी ओर, केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और 51 गेंदों में 77 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 शानदार छक्के जड़े। राहुल आखिरी ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक दिल्ली का स्कोर मजबूत स्थिति में था।
पांच ओवरों में चेन्नई के गेंदबाज़ों ने वापसी की
15 ओवर तक दिल्ली की टीम 138 रन बना चुकी थी और लग रहा था कि स्कोर 200 के पार जाएगा। लेकिन अंतिम पांच ओवरों में चेन्नई के गेंदबाज़ों ने वापसी की और दिल्ली की रनगति को थाम लिया। अंतिम ओवरों में दिल्ली सिर्फ 45 रन ही जोड़ सकी और इस दौरान टीम ने 3 अहम विकेट भी गंवाए। चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला है। जहां दिल्ली टूर्नामेंट में लगातार दो मैच जीत चुकी है, वहीं चेन्नई को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम हो गया है।
Read Also: धोनी के माता-पिता पहली बार पहुंचे स्टेडियम, चेपॉक में दिखा इमोशनल मोमेंट, CSK की जीत की दुआ में जुटे