Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय टीम की हार के बाद केएल राहुल का संन्यास? पढ़कर हो जाएंगे हैरान

भारतीय टीम की हार के बाद केएल राहुल का संन्यास? पढ़कर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: केएल राहुल (Kl Rahul) का बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन रहा और वे पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. मैच की पहली पारी में राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे. वे उन पांच भारतीय बल्लेबाजों में  शामिल थें, जिन्होंने खाता भी नहीं खोला था. दूसरी पारी में राहुल […]

Advertisement
KL Rahul
  • October 21, 2024 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: केएल राहुल (Kl Rahul) का बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन रहा और वे पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. मैच की पहली पारी में राहुल खाता भी नहीं खोल पाए थे. वे उन पांच भारतीय बल्लेबाजों में  शामिल थें, जिन्होंने खाता भी नहीं खोला था. दूसरी पारी में राहुल ने 12 रन बनाए. बेंगलुरू टेस्ट के बाद फैंस राहुल को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.  ऐसी खबर तेजी से वायरल हो रही जिसमें कहा जा रहा है कि राहुल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा बताया जा रहा कि मैच खत्म होने के बाद राहुल ने पिच के करीब जाकर मिट्टी को छूआ, जिसके बाद उनके संन्यास की अफवाह तेजी से वायरल होने लगी.

राहुल के संन्यास वाली बात में कितना दम

बताते चलें कि केएल राहुल के संन्यास वाली बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं, वो बस अफवाह मात्र है. इस दावे में किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है. अभी तक केएल राहुल ने इस बात का जिक्र नहीं किया. ना ही उनके तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने आया है. ऐसे में इन दावों को नकारना मुश्किल नहीं होगा.

दूसरे टेस्ट में हो सकते हैं टीम से बाहर

बेंगलुरू टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल के अगले मैच खेलने पर संशय बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा कि वे टीम से बाहर रह सकते हैं. पहले टेस्ट मैच में वे फ्लॉप थे, जिस कारण वे बाहर हो सकते हैं.

ऐसा रहा है करियर

केएल राहुल ने अभी तक अपने करियर में खेले गए 53 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल  ने 8 शतक और 15 अर्धशतक जड़ दिए हैं . उनका टेस्ट में उच्चतम स्कोर 199 रनों का रहा था.

ये भी पढ़ेः-झारखंड चुनाव से पहले NDA में बगावत, BJP को झटका देंगे नीतीश, सीट बंटवारे पर कह दी बड़ी बात

शिवराज सिंह चौहान का बढ़ा कद, PM मोदी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Advertisement