Advertisement
  • होम
  • खेल
  • राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, विनोद कांबली में नहीं था टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल

राहुल द्रविड़ का बड़ा खुलासा, विनोद कांबली में नहीं था टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में विनोद कांबली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने बचपन के दोस्त और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से एक इवेंट के दौरान मिलते नजर आए थे। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने विनोद कांबली को लेकर एक अहम बयान दिया था,

Advertisement
Vinod kamble And Rahul Dravid
  • December 7, 2024 10:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली : विनोद कांबली इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अपने बचपन के दोस्त और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से एक इवेंट के दौरान मिलते नजर आए थे। इस दौरान पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने विनोद कांबली को लेकर एक अहम बयान दिया था, जिसने कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

 

कुछ गुणों की कमी थी

 

राहुल द्रविड़ ने एक वीडियो में चर्चा करते हुए कहा कि उनके अनुसार कांबली में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के लिए जरूरी कुछ गुणों की कमी थी। द्रविड़ ने कांबली की गेंद को अच्छे से हिट करने की काबिलियत की सराहना करते हुए कहा कि वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे, लेकिन उन्हें और अन्य पहलुओं में थोड़ी कमी थी। द्रविड़ ने कहा, “हम अक्सर टैलेंट का मतलब सिर्फ गेंद को हिट करने की क्षमता समझ लेते हैं। सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों में यह काबिलियत थी। लेकिन टैलेंट केवल यही नहीं है। साहस, अनुशासन, फोकस और दबाव में खेलने की क्षमता भी टैलेंट का हिस्सा हैं। इन पहलुओं में कमी होने के कारण कई बार खिलाड़ी अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पाते।”

अच्छे खिलाड़ियों में से एक थे

 

आगे द्रविड़ ने कांबली के बारे में कहा, विनोद कांबली सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक थे, जिनसे मैं मिला हूं। उनके पास गेंद को हिट करने की काबिलियत बेहतरीन थी। मुझे याद है कि एक बार राजकोट में उन्होंने जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले के खिलाफ 150 रन बनाए थे। यह एक अविश्वसनीय प्रदर्शन था। द्रविड़ ने आगे कहा कि कांबली की बल्लेबाजी क्षमता को देख सभी हैरान थे, लेकिन हो सकता है कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनने के लिए जरूरी मानसिक दबाव निपटने के अन्य पहलुओं में कमी थी। उनके अनुसार सचिन तेंदुलकर में इन गुणों का बेहतर तालमेल था, जिसकी वजह से वह लंबे समय तक सफल रहे। इस बयान से साफ है कि द्रविड़ ने कांबली की बल्लेबाजी की काबिलियत की तो तारीफ की, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता के लिए अन्य पहलुओं को भी टैलेंट के हिस्से के तौर पर महत्वपूर्ण बताया।

 

Read Also : IND vs AUS : बुमराह हुए घायल ? एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की बढ़ती मुश्किलें

Advertisement