नई दिल्ली/बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी 26 अप्रैल को हो रही है. जहां चुनाव हो रहा है वहां लगभग लोग मतदान देने के लिए कतारबद्ध है. इसी बीच क्रिकेट इंडस्ट्री के दिग्गज भी इस कतार में नजर आए. दरअसल सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) […]
नई दिल्ली/बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी 26 अप्रैल को हो रही है. जहां चुनाव हो रहा है वहां लगभग लोग मतदान देने के लिए कतारबद्ध है. इसी बीच क्रिकेट इंडस्ट्री के दिग्गज भी इस कतार में नजर आए. दरअसल सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को वोट डालने के लिए कतार में देखा गया. वहीं पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी वोट डालते दिखे.
भारतीय मुख्य कोच और क्रिकेट आइकन राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को सुबह बेंगलुरु में अपना वोट डाला. वह बेंगलुरु के शुरुआती मतदाताओं में से थे और उन्होंने डॉलर्स कॉलोनी (Dollars Colony) में अपना वोट डाला. बता दें राहुल द्रविड़ को एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए अन्य आम वोटर्स के साथ कतार में खड़े देखा गया.
#WATCH | Rahul Dravid casts his vote in Karnataka’s Bengaluru.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/gZ6Ybairc1
— ANI (@ANI) April 26, 2024
राहुल जब पोलिंग बूथ से मतदान कर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात की. इस बातचीत में उन्होंने लोगों से मतदान करने का भी अपील किया. उन्होंने कहा- “वोटिंग आसानी से हुई, और प्रक्रिया बहुत सरल थी. हमें अपने लोकतंत्र को आगे बढ़ाना है और मैं सभी से अपील करता हूं कि बाहर निकलें और मतदान करें.”
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024 Phase 2: India cricket coach Rahul Dravid interacts with media after casting his vote in Bengaluru.
(Source: Third Party)#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRARJn4) pic.twitter.com/jvL4uo3axe— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2024
द्रविड़ ने आगे कहा कि वह बेंगलुरु में इस बार बड़ी वोटर टर्नआउट की उम्मीद कर रहे हैं. इतने सारे फर्स्ट टाइम वोटर्स भी हैं, और हर किसी को अपना पोलिंग बूथ इस्तेमाल करना चाहिए. यदि युवा लड़के और लड़कियाँ आकर मतदान करते हैं, तो यह बहुत बढ़िया होगा.
भारत के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी अनिल कुंबले भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. इसके बाद पूर्व खिलाड़ी ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की.
#Vote #Indiaelections2024 #Karnataka #bengaluru pic.twitter.com/JDi9VYpIA6
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 26, 2024
बता दें कर्नाटक लोकसभा में टोटल 28 सीट है. जिसमें से आज यानी 26 अप्रैल को 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहा है, और बाकी के बचे 14 सीटों के लिए 7 मई को वोट होने वाली है. वहीं मतों की गणना 4 जून को किया जाना है.
IPL 2024: क्या ई साला कप नामदे होगा? अब बेंगलुरू को बचा पाएगा ये एक चमत्कार