Lok Sabha Election 2024: राहुल द्रविड़ ने लाइन में लगकर डाला वोट, बेंगलुरु को लेकर खिलाड़ी ने ये कहा?

नई दिल्ली/बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी 26 अप्रैल को हो रही है. जहां चुनाव हो रहा है वहां लगभग लोग मतदान देने के लिए कतारबद्ध है. इसी बीच क्रिकेट इंडस्ट्री के दिग्गज भी इस कतार में नजर आए. दरअसल सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: राहुल द्रविड़ ने लाइन में लगकर डाला वोट, बेंगलुरु को लेकर खिलाड़ी ने ये कहा?

Vishal Vishwakarma

  • April 26, 2024 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली/बेंगलुरु: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज यानी 26 अप्रैल को हो रही है. जहां चुनाव हो रहा है वहां लगभग लोग मतदान देने के लिए कतारबद्ध है. इसी बीच क्रिकेट इंडस्ट्री के दिग्गज भी इस कतार में नजर आए. दरअसल सुबह भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को वोट डालने के लिए कतार में देखा गया. वहीं पूर्व कप्तान अनिल कुंबले भी वोट डालते दिखे.

राहुल द्रविड़ ने किया मतदान

भारतीय मुख्य कोच और क्रिकेट आइकन राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को सुबह बेंगलुरु में अपना वोट डाला. वह बेंगलुरु के शुरुआती मतदाताओं में से थे और उन्होंने डॉलर्स कॉलोनी (Dollars Colony) में अपना वोट डाला. बता दें राहुल द्रविड़ को एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए अन्य आम वोटर्स के साथ कतार में खड़े देखा गया.

द्रविड़ ने की वोट डालने की अपील

राहुल जब पोलिंग बूथ से मतदान कर बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बात की. इस बातचीत में उन्होंने लोगों से मतदान करने का भी अपील किया. उन्होंने कहा- “वोटिंग आसानी से हुई, और प्रक्रिया बहुत सरल थी. हमें अपने लोकतंत्र को आगे बढ़ाना है और मैं सभी से अपील करता हूं कि बाहर निकलें और मतदान करें.”

द्रविड़ ने आगे कहा कि वह बेंगलुरु में इस बार बड़ी वोटर टर्नआउट की उम्मीद कर रहे हैं. इतने सारे फर्स्ट टाइम वोटर्स भी हैं, और हर किसी को अपना पोलिंग बूथ इस्तेमाल करना चाहिए. यदि युवा लड़के और लड़कियाँ आकर मतदान करते हैं, तो यह बहुत बढ़िया होगा.

भारत के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी अनिल कुंबले भी अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. इसके बाद पूर्व खिलाड़ी ने अपने एक्स हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की.

कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024

बता दें कर्नाटक लोकसभा में टोटल 28 सीट है. जिसमें से आज यानी 26 अप्रैल को 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव हो रहा है, और बाकी के बचे 14 सीटों के लिए 7 मई को वोट होने वाली है. वहीं मतों की गणना 4 जून को किया जाना है.

यह भी पढ़े-

IPL 2024: क्या ई साला कप नामदे होगा? अब बेंगलुरू को बचा पाएगा ये एक चमत्कार

Advertisement