Advertisement
  • होम
  • खेल
  • अंडर 19 टीम को विश्व विजेता बनाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ बोले, भविष्य में इससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण सफर खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा है

अंडर 19 टीम को विश्व विजेता बनाने के बाद कोच राहुल द्रविड़ बोले, भविष्य में इससे ज्यादा चुनौतीपूर्ण सफर खिलाड़ियों का इंतजार कर रहा है

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप जीताने वाली अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की हर तरफ तारीफ हो रही है. अंडर-19 विश्व कप जीतने भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने 50 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में हराया. टीम इंडिया के अंडर 19 कोच द्रविड़ ने कहा कि केवल यही जीत उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर की व्याख्या नहीं करेगी बल्कि, भविष्य में इससे बड़ा और ज्यादा चुनौतीपूर्ण सफर उनका इंतजार कर रहा है.

Advertisement
राहुल द्रविड़ (फोटो साभार आईसीसी ट्विटर हैंडल)
  • February 3, 2018 9:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व कप जीताने वाली अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ की हर तरफ तारीफ हो रही है. अंडर-19 विश्व कप जीतने भारतीय टीम के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने 50 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल मैच में हराया. टीम इंडिया के अंडर 19 कोच द्रविड़ ने कहा कि केवल यही जीत उनके प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर की व्याख्या नहीं करेगी बल्कि, भविष्य में इससे बड़ा और ज्यादा चुनौतीपूर्ण सफर उनका इंतजार कर रहा है. भारत को अंडर 19 विश्व कप जिताने के बाद राहुल द्रविड़ ने कहा है कि यह याद लंबे समय तक उनके जेहन में ताजा रहेगी.

अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि पिछले 14 महीने में टीम ने जो कड़ी मेहनत की , वह आखिरकार रंग लाई है. मुझे इस टीम पर बेहद गर्व है. खिलाड़ियों और पूरे सहयोगी स्टाफ ने पिछले 14 महीने में टीम के साथ कड़ी मेहनत की है. वे भी इस जीत के हकदार है. मैं बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि कोच होने की वजह से मुझे काफी तवज्जो मिलती है लेकिन सहयोगी स्टाफ के प्रयासों की जितनी तारीफ की जाए, वो बेहद कम है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मर्लो ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके अलावा कप्तान सांगा ने 13 और उप्पल ने 34 रनों की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज नागरकोटी के अलावा शिवा सिंह, ईशान पोरेल ने दो-दो विकेट झटके. भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के 217 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारतीय टीम ने मनजोत के नाबाद शतक की बदौलत विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.

India vs South Africa: केवल 2 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाले एडिन मार्करम को दक्षिण अफ्रीका ने बनाया कार्यवाहक कप्तान

अंडर 19 वर्ल्डकप: जिसकी कप्तानी में 2007 वर्ल्ड कप के पहले राउंड से बाहर हो गया था भारत, आज उसी ने कोच बनकर दिलाया कप

https://youtu.be/ZmqoXmIUSQo

Tags

Advertisement