Advertisement

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बने टीम इंडिया के कोच, मिली अहम जिम्मेदारी

नई दिल्ली। हाल ही में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। वहीं, कप्तान के तौर पर स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, जिसकी जिम्मेदारी पहले शिखर धवन को दी गई थी। वीवीएस लक्ष्मण बने […]

Advertisement
Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बने टीम इंडिया के कोच, मिली अहम जिम्मेदारी
  • August 13, 2022 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। हाल ही में होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के लिए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया का कोच बनाया गया है। वहीं, कप्तान के तौर पर स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की टीम में वापसी हुई है, जिसकी जिम्मेदारी पहले शिखर धवन को दी गई थी।

वीवीएस लक्ष्मण बने कोच

टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ कुल तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए केएल राहुल को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, अब राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया कोच बनाया गया है। बीसीसीआई द्वारा ये फैसला एशिया कप को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के कार्यभार को कम किया जा सके। वीवीएस लक्ष्मण के कोच बनने की घोषणा खुद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने की है।

पहले भी हो चुका है ऐसा

भारतीय क्रिकेट में यह परंपरा रही है कि दूसरी स्ट्रिंग या ए टीमों की निगरानी हमेशा एनसीए के प्रमुख द्वारा की जाती है और इसलिए लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ होंगे जब पहली टीम कहीं और काम पर होगी। बता दें कि जून-जुलाई में जब टीम इंडिया यूके में थी, उस समय लक्ष्मण आयरलैंड में टी-20 टीम के साथ थे, जब द्रविड़ इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम के साथ थे।

इनकी हो रही वापसी

वेस्टइंडीज के दौरे के बाद अब भारतीय टीम जल्द ही जिम्बाब्वे के लिए रवाना होने वाली है। टीम इंडिया को यहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी पहले शिखर धवन को दी गई थी लेकिन फिर लंबे अरसे बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल को कप्तानी सौपीं गई। आगामी एशिया कप से पहले भारत के लिए यह सीरीज अहम है। इस सीरीज के साथ ही स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की भी वापसी हो रही है।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Salman Rushdie: सलमान रुश्दी की हुई सर्जरी, नहीं बच पाएगी एक आंख, न्यूयॉर्क में हुआ था सरेआम चाकू से हमला

IND vs ZIM: BCCI ने इस खिलाड़ी को दी भारतीय टीम की कमान, धवन से छीना कैप्टेंसी

Advertisement