Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Rahul Dravid: कोच द्रविड़ टीम में कर रहे हैं लगातार बदलाव, 1 साल में अपना चुके हैं 9 ओपनिंग जोड़ियां

Rahul Dravid: कोच द्रविड़ टीम में कर रहे हैं लगातार बदलाव, 1 साल में अपना चुके हैं 9 ओपनिंग जोड़ियां

नई दिल्ली। आगामी होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम में लगातार बदलाव के दौर जारी है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पिछले एक साल में भारत ने 9 ओपनिंग जोड़ियां आजमाई हैं। टी-20 वर्ल्डकप पर है निगाह भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जब […]

Advertisement
rahul dravid
  • July 30, 2022 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आगामी होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम में लगातार बदलाव के दौर जारी है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ पिछले एक साल में भारत ने 9 ओपनिंग जोड़ियां आजमाई हैं।

टी-20 वर्ल्डकप पर है निगाह

भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ जब से टीम इंडिया के कोच बने हैं, भारतीय टीम लगातार बदलाव के दौर से गुजर रही है। कोच द्रविड़ हर सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान बदल रहे हैं। यहां तक टीम इंडिया में बीते एक साल में 9 ओपनिंग जोड़ियां आजमाई जा चुकी है। बता दें कि अब टी-20 वर्ल्ड कप में बस कुछ महीने ही बचे हुए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ टीम में इतने बदलाव करके एक बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी तलाश हैं जो आगामी वर्ल्डकप में भारत को अच्छी शुरुआत दे सके।

वनडे सीरीज में ये थी ओपनिंग जोड़ी

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है। वेस्टइंडीज में टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जिसके लिए भारतीय टीम की कमान लंबे समय बाद वापसी कर रहे अनुभवी ओपनर शिखर धवन को दी। इस वनडे सीरीज को धवन ने 3-0 से अपने नाम किया और द्रविड़ के फैसले को सही साबित किया। बता दें कि वनडे सीरीज में भारतीय पारी की शुरूआती की जिम्मेदारी कप्तान धवन के साथ युवा शुभमन गिल को दी गई।

टी-20 सीरीज में हुआ बदलाव

इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज की कमान टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा को दी गई। पहले मैच में जहां सभी को उम्मीद थी कि कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत या ईशान किशन में से कोई ओपनिंग करने उतरेगा। लेकिन रोहित शर्मा का साथ देने के लिए सूर्यकुमार यादव मौका दिया गया। द्रविड़ के इस फैसले से सभी हैरान थे। यहां तक कि धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन को प्लेइंग-11 में भी नहीं लिया गया।

Commonwealth Games: 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स का हुआ बर्मिंघम में आगाज, जानिए इस बड़े टूर्नामेंट का इतिहास

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज, सिंधु-मनप्रीत ने की भारतीय दल की अगुवाई

Advertisement