नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल को बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकेडमी (NCA) का हेड नियुक्त किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि BCCI ने सोमवार शाम इसकी आधिकारिक घोषणा की. बीसीसीआई ने एलान करते हुए कहा कि राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का हेड ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है. द्रविड़ एनसीए में क्रिकेट संबंधित सभी गतिविधियां देखेंगे और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और सपोर्ट स्टाफ को कोचिंग, मेंटरिंग, ट्रेनिंग देने का काम करेंगे. एनसीए की कमान राहुल द्रविड़ के हाथों में उनके बाद भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल होने की कामना की जा सकती है. बीसीसीआई और आईसीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई ने नई जिम्मेदारी सौंपी है. राहुल द्रविड़ कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन बनाए गए हैं. बीसीसीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ‘द्रविड़ भारत की पुरुष और महिला टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे और साथ ही इंडिया-ए और अंडर-19, अंडर-23 टीमों के प्रशिक्षकों के साथ भी काम करेंगे.’ राहुल द्रविड़ को सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फीजियो और कंडिशनिंग ट्रेनर्स के लिए भी एक खास प्रोग्राम तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई है.
आपको बता दें कि क्रिकेट खेल में द वॉल यानी कि ‘दीवार’ नाम से मशहूर राहुल द्राविड साल 2016 से अंडर-19 टीम के कोच हैं. उनके मार्गदर्शन में इंडिया-ए और अंडर 19 टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने दो बार लगातार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. इतना ही नहीं 2018 में टीम ने उनके मार्गदर्शन में खिताब भी जीता है. राहुल द्रविड़ ही टीम इंडिया के लिए नए खिलाड़ी तराशने में लगे हुए हैं और उनके मार्गदर्शन में ही मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत जैसे युवा खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए खेल रह हैं.
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…