Advertisement

Rafael Nadal: 36वें वर्ष में पहली बार पिता बने राफेल नडाल, जीते हैं 22 ग्रैंड स्लैम का खिताब

माद्रीदः स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल पहली बार पिता बन गए हैं. टेनिस खिलाड़ी नडाल 36 वर्ष की उम्र में पहली बार पिता बने है. बता दें कि शनिवार (8 अक्टूबर) के दिन नडाल की वाइफ मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो ने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है. वहीं साल जून में 36 साल के […]

Advertisement
Rafael Nadal: 36वें वर्ष में पहली बार पिता बने राफेल नडाल, जीते हैं 22 ग्रैंड स्लैम का खिताब
  • October 9, 2022 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

माद्रीदः स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल पहली बार पिता बन गए हैं. टेनिस खिलाड़ी नडाल 36 वर्ष की उम्र में पहली बार पिता बने है. बता दें कि शनिवार (8 अक्टूबर) के दिन नडाल की वाइफ मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो ने एक सुंदर बेटे को जन्म दिया है. वहीं साल जून में 36 साल के नडाल ने अपनी वाइफ के प्रेग्नेंट होने की जानकारी साझा की थी.

फुटबॉल क्लब ने दी बधाई

स्पेन के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब रियल मैड्रिड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस खबर को साझा करते हुए नडाल और उनकी पत्नी को बधाई दी. रियल मैड्रिड ने नडाल के परिवार के नए सदस्य आने को लेकर बधाई देते हुए लिखते हैं कि हमारे प्रिय सदस्य राफेल नडाल और उनकी पत्नी मारिया पेरेलो को पहले बच्चे के जन्म के लिए बधाई. हम इस पल की खुशी में आप और आपके परिवार के साथ हैं.

करीब 14 साल किया डेट

राफेल नडाल ने 2019 में गर्लफ्रेंड मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो से शादी रचाई. राफेल और मारिया पेरेलो ने 2005 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. करीब 14 साल तक डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे. यह शादी स्पेन के लक्जरी रिसार्ट् ‘ला फोर्टालेजा’ में हुई थी.

1500 करोड़ की संपत्ति

राफेल की पत्नी मारिया पेरेलो पेशे से एक बीमा एजेंट हैं. एजेंट होने के साथ ही वह ‘राफा नडाल फाउंडेशन’ की प्रोजेक्ट मैनेजर भी हैं. नडाल की वाइफ मारिया पेरेलो सोशल मीडिया पर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. एक आकलन के अनुसार, राफेल नडाल लगभग 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं.

नडाल नंबर- दो पर काबिज

टेनिस की मौजूदा एटीपी रैंकिंग में राफेल नडाल नंबर-2 पर काबिज है. हाल ही नडाल ने में लंदन में लेवर कप में नजर आए थे, जहां वह रोजर फेडरर के साथ डबल्स में खेलते हुए दिखे थे. वह मुकाबला रोजर फेडरर के करियर का आखिरी मैच था.

22 ग्रैंड स्लैम का खिताब

राफेल नडाल पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं. अब तक नडाल ने 22 ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया हैं.

 

Rains Today: बारिश से दिल्ली-NCR बेहाल, मौसम विभाग ने किया 17 राज्यों को अलर्ट

Russia Ukraine War: रूस ने युद्ध के बीच सेना में किया बड़ा बदलाव

Advertisement