कुछ समय पहले राय लक्ष्मी ने अपने रिलेशनशिप की बात को कबूल करते हुए कहा था कि हम करीब एक साल कम वक्त के लिए रिलेशनशिप में थे. इस दौरान हम दोनों कभी सीरियस नहीं हुए और ना ही शादी को लेकर आपस में कोई बात की थी.
नई दिल्ली: क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच अफेयर की खबरें आती रही हैं. क्रिकेटर्स और बॉलीवुड हीरोइन के बीच अफेयर की बातें काफी पहले से चली आ रही हैं. इस बीच आज हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पूर्व प्रेमिका के बारे में कुछ बताने जा रहे हैं. आप में से बेहद कम लोगों को यह बात पता होगी कि बॉलीवुड अभिनेत्री राय लक्ष्मी भारत को 2011 का विश्व कप जिताने वाले कप्तान धोनी को डेट कर चुकी हैं. यहां तक कि जब धोनी की बायॉपिक शुरू की गई थी तो राय लक्ष्मी उस समय काफी नर्वस भी थीं कि क्योंकि उनके इस बात का डर था कि इस रिलेशनशिप को भी फिल्म में शामिल न कर लिया जाए. धोनी और राय लक्ष्मी के बीच रिलेशनशिप की बात साल 2008 में आईपीएल के पहले सीजन के दौरान परवान चढ़ी थी. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे और राय लक्ष्मी टीम की ब्रैंड एम्बैस्डर थीं.
कुछ समय पहले राय लक्ष्मी ने अपने रिलेशनशिप की बात को कबूल करते हुए कहा था कि हम करीब एक साल कम वक्त के लिए रिलेशनशिप में थे. इस दौरान हम दोनों कभी सीरियस नहीं हुए और ना ही शादी को लेकर आपस में कोई बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा कि हम इस रिश्ते के बारे में किसी को बताना नहीं चाहते थे. हालांकि धोनी की बायोपिक में उनकी पहली गर्लफ्रेंड प्रियंका झा और पत्नी साक्षी रावत का रोल दिखाया गया था. एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री राय लक्ष्मी ने कहा था कि धोनी से उनका रिलेशन खत्म होने के बाद वह अब तक तीन लोगों को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उनका नाम अब भी धोनी से ही जुड़ा हुआ है. उन्होंने एक बार कहा था कि धोनी के साथ उनका रिश्ता बदनुमा दाग की तरह था. हालांकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी ने कभी भी राय लक्ष्मी के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी कुछ नहीं कहा. साल 2010 में धोनी ने अपनी गर्लफ्रेंड साक्षी से शादी कर ली थी. धोनी की शादी के बाद राय लक्ष्मी को उम्मीद थी कि अब इस विवाद पर बातें होना बंद हो जाएंगी.
https://www.instagram.com/p/BNWwGB3AZWY/?taken
https://www.instagram.com/p/BOnQRRhAddf/?taken
https://www.instagram.com/p/BO68huaA8-p/?taken
https://www.instagram.com/p/BPVZFuDAi_v/?taken
https://www.instagram.com/p/BQ3FHVClLnW/?taken
https://www.instagram.com/p/BRTvqK3BI0_/?taken-
https://www.instagram.com/p/BR0Y7UAhB20/?taken
https://www.instagram.com/p/BUMcJQMlzYu/?taken
https://www.instagram.com/p/BUlkyHblBd8/?taken
https://www.instagram.com/p/BW4yfWOhHaW/?taken
https://www.instagram.com/p/BYdFD6YhL-8/?taken
https://www.instagram.com/p/BY3AiVCB0f9/?taken
https://www.instagram.com/p/BZyXSKXhvSn/?taken
https://www.instagram.com/p/BaGP2vTh0Ov/?taken
https://www.instagram.com/p/BaTNjH8B8sR/?taken
https://www.instagram.com/p/BcJ_SOghIYs/?taken
https://www.instagram.com/p/BcPBuR9Bgp6/?taken
https://www.instagram.com/p/Be7FaNQBhoP/?taken
https://www.instagram.com/p/BgsvqjEhxEu/?taken
650 लड़कियों के साथ रात गुजार चुका है यह क्रिकेटर, वजह जानकर सन्न रह जाएंगे
भारतीय कप्तान विराट कोहली के कार कलेक्शन में इस न्यू कार ने ली एंट्री
https://youtu.be/zAZng40elwY
https://youtu.be/MDvZUzWgxEM
https://youtu.be/BanOtf5J1Wo