Advertisement

140 रनों की पारी खेलने के बाद क्विंटन डिकॉक ने मारी छलांग, आरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हर दिन रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों को छोड़कर सभी टीमों ने 13 मैच खेले हैं। इस दौरान सिर्फ रनों की बौछार देखने को मिली है। टॉप पर बने रहने के लिए बल्लेबाजों के बीच जंग जारी है। ऑरेंज कैप की दौड़ में […]

Advertisement
140 रनों की पारी खेलने के बाद क्विंटन डिकॉक ने मारी छलांग, आरेंज कैप की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे
  • May 19, 2022 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हर दिन रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों को छोड़कर सभी टीमों ने 13 मैच खेले हैं। इस दौरान सिर्फ रनों की बौछार देखने को मिली है। टॉप पर बने रहने के लिए बल्लेबाजों के बीच जंग जारी है। ऑरेंज कैप की दौड़ में कई दिग्गज शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला पिछले तीन मैचों से शांत है, फिर भी वह ऑरेंज कैप की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके अलावा केएल राहुल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर रन बरसा रहा है।

बटलर नंबर एक पर काबिज

सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बटलर सभी को पछाड़ते हुए लगातार नंबर एक पर चल रहे हैं। लगातार चार मैचों तक उनका बल्ला खामोश रहने के बावजूद अब उनके खाते में 13 मैचों में 627 रन हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेली और उनके रनों की संख्या 537 हो गई।

तीसरे नंबर पर पहुंचे डी काक

इसी मैच में तीसरे नंबर पर 140 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने जगह बनाई है। अब उनके खाते में 14 मैचों में 502 रन हैं। इन दोनों की शानदार पारी के बाद डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके खाते में 11 मैचों में 427 रन हैं।

5वें पर शिखर धवन

पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है। वह अब 13 मैचों में 421 रन बनाकर इस नंबर पर पहुंच गए हैं। छठे नंबर पर लखनऊ के दीपक हुड्डा हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 406 रन बनाए हैं। गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 7वें नंबर पर हैं। फिलहाल उनके खाते में 402 रन हैं। लखनऊ के खिलाफ 50 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान अय्यर इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। अब उनके खाते में 401 रन हैं और उन्होंने 14 मैच खेले हैं।

9वें और 10वें पर ये खिलाड़ी

फाफ डु प्लेसिस और राहुल त्रिपाठी ने 9वें और 10वें स्थान पर हैं। डु प्लेसिस के खाते में 399 रन हैं जबकि राहुल त्रिपाठी के खाते में 393 रन हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement