नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हर दिन रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों को छोड़कर सभी टीमों ने 13 मैच खेले हैं। इस दौरान सिर्फ रनों की बौछार देखने को मिली है। टॉप पर बने रहने के लिए बल्लेबाजों के बीच जंग जारी है। ऑरेंज कैप की दौड़ में […]
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हर दिन रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। कुछ टीमों को छोड़कर सभी टीमों ने 13 मैच खेले हैं। इस दौरान सिर्फ रनों की बौछार देखने को मिली है। टॉप पर बने रहने के लिए बल्लेबाजों के बीच जंग जारी है। ऑरेंज कैप की दौड़ में कई दिग्गज शामिल हैं। राजस्थान के जोस बटलर का बल्ला पिछले तीन मैचों से शांत है, फिर भी वह ऑरेंज कैप की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके अलावा केएल राहुल, शिखर धवन और श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर रन बरसा रहा है।
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में बटलर सभी को पछाड़ते हुए लगातार नंबर एक पर चल रहे हैं। लगातार चार मैचों तक उनका बल्ला खामोश रहने के बावजूद अब उनके खाते में 13 मैचों में 627 रन हैं। दूसरे नंबर पर लखनऊ के कप्तान केएल राहुल हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 68 रनों की शानदार पारी खेली और उनके रनों की संख्या 537 हो गई।
इसी मैच में तीसरे नंबर पर 140 रन की ऐतिहासिक पारी खेलने वाले लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने जगह बनाई है। अब उनके खाते में 14 मैचों में 502 रन हैं। इन दोनों की शानदार पारी के बाद डेविड वॉर्नर चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। उनके खाते में 11 मैचों में 427 रन हैं।
पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन ने 5वें नंबर पर जगह बनाई है। वह अब 13 मैचों में 421 रन बनाकर इस नंबर पर पहुंच गए हैं। छठे नंबर पर लखनऊ के दीपक हुड्डा हैं, जिन्होंने 14 मैचों में 406 रन बनाए हैं। गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 7वें नंबर पर हैं। फिलहाल उनके खाते में 402 रन हैं। लखनऊ के खिलाफ 50 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान अय्यर इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं। अब उनके खाते में 401 रन हैं और उन्होंने 14 मैच खेले हैं।
फाफ डु प्लेसिस और राहुल त्रिपाठी ने 9वें और 10वें स्थान पर हैं। डु प्लेसिस के खाते में 399 रन हैं जबकि राहुल त्रिपाठी के खाते में 393 रन हैं.