Advertisement

चेतेश्वर पुजारा के भविष्य पर जल्द फैसला, कोच द्रविड़ के बयान से सनसनी

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया, जिसको टीम इंडिया ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस सीरीज के बीच ही चेतेश्वर पुजारा के भविष्य को लेकर एक बड़ा अपडेट […]

Advertisement
चेतेश्वर पुजारा के भविष्य पर जल्द फैसला, कोच द्रविड़ के बयान से सनसनी
  • February 16, 2023 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया, जिसको टीम इंडिया ने 1 पारी और 132 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया है। इस सीरीज के बीच ही चेतेश्वर पुजारा के भविष्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उनको लेकर एक बयान दिया है।

द्रविड़ ने की पुजारा की प्रशंसा

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया के टेस्ट टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा अपना 100वां मैच खेलेंगे। इसी के साथ वो 13वें ऐसे भारतीय खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने भारत के लिए 100 टेस्ट मुकाबले खेले हों। अब कोट राहुल द्रविड़ ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ये उपलब्धि हासिल करने को लेकर प्रशंसा की है और एक बयान भी दिया है, जिसने सनसनी फैला दी है।

100 टेस्ट खेलना लंबी उम्र का प्रतिबिंब

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि, ‘ 100 टेस्ट मैच खेलना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि जब आप इस तरह के मुकाम तक पहुंचते हैं तो इस स्तर तक पहुंचने के लिए आपको बहुत अधिक क्रिकेट खेलने और प्रतिभा की आवश्यकता होती है। हालांकि इसके अलावा भी कई चीजें होती हैं, दरअसल 100 टेस्ट मैच खेलना आपकी लंबी उम्र का प्रतिबिंब है। ‘

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड

गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा ने 2010 अपना टेस्ट डेब्यू किया था। चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं। इन्होंने अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान इनका औसत 44.15 का है और इनके बल्ले से कुल 7021 रन निकले हैं। चेतेश्वर ने टेस्ट में कुल 19 शतक और 34 अर्धशतक बनाया है।

Advertisement