नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं. अब एक पूर्व चयनकर्ता ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बताया है कि फाइनल में टीम से कहां पर गलती हुई. पूर्व चयनकर्ता सरनदीप ने ये कहा टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने सरनदीप […]
नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे हैं. अब एक पूर्व चयनकर्ता ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बताया है कि फाइनल में टीम से कहां पर गलती हुई.
टीम इंडिया के पूर्व चयनकर्ता ने सरनदीप सिंह ने कहा है कि, ‘ रोहित की कप्तानी में कुछ कमी थी, वहीं ऑफ स्पीनर रविचंद्रन अश्विन का टीम में नहीं होना भी भारी पड़ा.’ सरनदीप सिंह ने आगे कहा कि, ‘ टीम को विराट कोहली की आक्रामकता की आदत है, जब भी टीम खराब प्रदर्शन करती है तो कप्तान खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाता है. लेकिन रोहित शर्मा इससे बिल्कुल अलग हैं. ‘
बता दें कि आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में टॉप तीन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के हैं. सूची में शीर्ष पर मार्नस लाबुशेन हैं, जिनको 903 पॉइंट्स मिले हैं. दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ और तीसरे नेंबर पर ट्रेविस हेड ने कब्जा बनाए हुआ है. एक ही टीम के तीन खिलाड़ियों का टॉप तीन में शामिल होना, ये सयोंग 39 साल पहले देखा गया था. साल 1984 में वेस्टइंडीज के गोर्डन ग्रीनिज (810 अंक) टॉप पर, क्लाइव लॉयड (787 अंक) दूसरे स्थान पर और लैरी गोम्स (773 अंक) तीसरे नंबर काबिज थे.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से बड़े हार का सामना करना पड़ा. इस हार का असर भारतीय टीम के आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर पड़ा है. कई दिग्गज खिलाड़ियों की रैंकिंग नीचे हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दूसरी बार टीम इंडिया पहुंची और दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा.