नई दिल्ली : विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा की काफी आलोचना हो रही है. 2013 के बाद से भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे उनके कप्तानी में भी भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है. पिछले एक साल में भारत को 2 आईसीसी ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है. इसी की वजह से भारतीय प्रशंसकों के निशाने पर आ गए है. वहीं कई पूर्व खिलाड़ी और सेलेक्टर रोहित शर्मा के कप्तानी की आलोचना कर रहे है.
पूर्व सेलेक्टर और सलामी बल्लेबाज देवांग गांधी ने रोहित शर्मा की काफी आलोचना कर रहे है. देवांग गाधी ने कहा कि रोहित शर्मा को टेस्ट मैच में कप्तानी से हटा देना चाहिए. 2025 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा संस्करण खेला जाना है ऐसे में भारतीय टीम के अभी से तैयारियां शुरू करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि रोहित की जगह रहाणे या अश्विन को कप्तान बना देना चाहिए. अश्विन और रहाणे का पास ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरूआत वेस्टइंडीज दौरे के साथ हो जाएगी. भारतीय टीम जुलाई में वेस्टइंडीज में 2 टेस्ट मैच खेलेगी. वेस्टइंडीज में भारतीय टीम हार जाती है तो रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज 12 जुलाई से शुरू हो रही है. इस सीरीज में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है वहीं रणजी में लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान को भी मौका मिल सकता है. आईपीएल केकेआर की तरफ से खेल रहे रिंकू सिंह को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और केएस भरत को भी टीम में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उमेश यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डेमिनिका में खेला जाएगा वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. 2 टेस्ट मैच के बाद वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. तीन वनडे मैच 27 जुलाई से शुरू होगी और तीसरा वनडे 1 अगस्त को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इसके बाद टी-20 सीरीज खेला जाएगा. पहला टी-20 मैच 4 अगस्त को खेला जाएगा और 5वां टी-20 मैच 13 अगस्त को खेला जाएगा.
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…