Qatar Open Final: बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने रोमानिया की सिमोना हालेप को कतर ओपन के फाइनल हराकर खिताब जीत लिया है. सिमोना हालेप के खिलाफ एलिस मर्टेन्स ने शानदार खेल दिखाया. पहले सेट गंवाने के बाद एलिस मर्टेन्स ने जबरदस्त वापसी की और इस खिताबी मुकाबले में हालेप को 3-6 6-4 6-3 से मात दी.
दोहा. बेलिज्यम की एलिसा मर्टेन्स ने कतर ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने फाइनल में विश्व की नंबर तीन खिलाड़ी सिमोना हालेप को मात दी. दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी एलिसा मर्टेन्स ने पहला सेट गंवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए सिमोना हालेप को 3-6, 6-4, 6-3 से मात दी. एलिसा मर्टेन्स का ये पहला प्रीमियर लेविल खिताब है.
कतर ओपन के फाइनल में सिमोना हालेप ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए लगातर 18 अंक हासिल किए. इसके बाद एलिसा मर्टेन्स ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुईं और पहला सेट हार गईं. दूसरे सेट में सिमोना हालेप ने शुरू में बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद एलिसा मर्टेन्स ने अपना रंग दिखाया. एलिसा मर्टेन्स दूसरा सेट 6-4 से अपने नाम किया. इसके बाद तीसरे सेट में भी एलिसा मर्टेन्स ने सिमोना हालेप को संभलने मौका नहीं दिया. एलिसा मर्टेन्स ने शानदार खेल दिखाते हुए तीसरे सेट में सिमोना को 6-3 से हराया.
The trophy presentation to the winner of Qatar Total Open 2019 – Elise Mertens took place in the presence of H.E. Sheikha Hind bint Hamad Al Thani #wta #qatartennis #qatartotalopen2019 #qto2019 pic.twitter.com/aLh9ITRm9q
— Qatar Tennis Federation (@QatarTennis) February 16, 2019
कतर ओपन के फाइनल में पीठ में दर्द होने चलते एलिसा मर्टेन्स 8 मिनट का मेडिकल टाइम आउट भी लिया लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. दुनिया की 21वीं रैंक की खिलाड़ी 23 वर्षीया एलिसा मर्टेन्स की दोहा में ये 10वीं जीत है. साल 2018 से अब तक वह ये उनका तीसरा डब्ल्यूटीए खिताब है. वहीं सिमोना हालेप पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही रही हैं. हालांकि बीते सप्ताह उन्होंने अपने शानदार खेल से रोमानिया को फेड कप सेमीफाइनल में पहुंचाने में सफल रही थीं. उसके बाद उन्होंने कतर ओपन के फाइनल का सफर तय किया.