PWL Season 4 Schedule: भारत में खेली जाने वाली प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है. इस बार इस लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. एमपी योद्धा इस लीग में पहली बार भाग ले रही है. मध्य प्रदेश की कोई भी ये पहली टीम है जिसने किसी प्रोफेशनल लीग में हिस्सा लिया है. पी डब्ल्यू एल सीजन 4 के मुकाबले 14 जनवरी से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेंगे. इस दौरान भारत के ही नहीं बल्कि दुनियां के कई महिला और पुरुष पहलवान एक दूसरेे को चित करते नजर आएंगे.
नई दिल्ली. भारत में खेली जाने वाल प्रो रेसलिंग लीग की शुरुआत 14 जनवरी से हो रही है. ये भारत में खेली जाने वाली प्रोफेशनल रेसलिंग लीग है. कुल मिलाकर ये प्रो रेसलिंग लीग का चौथा सीजन है. प्रो रेसलिंग सीजन 4 के पांच मैच हरियाणा के पंचकुला में खेले जाएंगे और उसके बाद अगले पांच मुकबले लुधियाना में होंगे. इसके बाद बाकी बचे पांच मैच ग्रेटर नोएडा में खेले जाएंगे. प्रो रेसलिंग लीग भारत में ओलपिंक की सबसे बड़ी ली है. इस लीग में विश्व के जाने माने महिला और पुरुष पहलवान अपना दांव-पेंच दिखाते हैं.
इस बार प्रो रेसलिंग लीग में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जो अपने अपने शहरों का प्रतिनिधितत्व करती नजर आएंगी. इस लीग में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का चयन नीलामी के जरिए हुआ है. सीजन 4 प्रो रेसलिंग लीग में दिल्ली सुल्तान्स, मुंबई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स और हरिणाया हैमर्स और एम योद्धा की टीमें शामिल हैं. ये सभी टीमें प्रो रेसलिंग सीजन 4 का खिताब जीतने के लिए जद्दोजहद करती नजर आएंगी. प्रो रेसलिंग लीग का मैजूदा चैम्पियन एनसीआर पंजाब रॉयल्स है. आपको बतां दे कि पंजाब इस लीग का खिताब दो बार जीत चुका है. आइए हम आपको बताते हैं कि प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 के मैच कब और कहां खेले जाएं और उनका समय क्या रहेगा.
प्रो रेसलिंग लीग 2019 सीजन 4 शेडयूल टाइम टेबल और वेन्यू