आज प्रो रेस्लिंग लीग के पहले दिन खेल फौलादी का उद्घाटन करने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि कुश्ती के इस खेल में सिर्फ ताकत नहीं बल्कि दिमाग भी लगता है. उन्होंने कहा कि कुश्ती की आत्मा मिट्टी के मैदान में भले रहती है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले मैट पर ही होते हैं.
नई दिल्ली. भारत में प्रोफेशनल कुश्ती में नए आयाम बना चुकी प्रो रेसलिंग लीग के तीसरे सीजन की शुरुआत आज से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो चुकी है. केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इस सीजन का उद्घाटन किया. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सभी लोग आएं और इस बेहतरीन खेल को एंजवॉय करें. इस लीग के जरिए हमारे खिलाड़ियों को मौके मिलते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि इस खेल में न सिर्फ ताकत लगती है बल्कि दिमाग भी लगता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बेशक कुश्ती की आत्मा मिट्टी के मैदान में रहती है लेकिन अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले मैट पर ही होते हैं. उन्होंने कहा कि इस लीग से आने वाले रेवेन्यू को इस तरह से खर्च किया जाना चाहिए ताकि हमारे और खिलाड़ी बन सकें.
बता दें कि खेल फौलादी नाम से जानी जा रही इस लीग के पहले दंगल में आज दिल्ली सुल्तान्स के संदीप तोमर ने यतसेंको आंद्रे को 12-8 से हराया. आज दोनों टीमों के बीच कुल 7 मुकाबले हुए. दिन से सारे मुकाबलों की बात की जाए तो मुंबई महारथी ने दिल्ली सुलतान्स से 5-2 से जीतकर पदक तालिका में जगह बनाई. आपको बता दें कि इस लीग में देशभर की कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें दुनिया भर के 54 नामी-गिरामी पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इन पहलवानों में विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक के पदक विजेता भी शामिल हैं. इस लीग में ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, फोगाट बहनें और साक्षी मलिक प्रमुख नाम हैं.
At the inauguration of Pro #Wrestling League 2018 Season 3. Good luck to all teams! #KhelFauladi pic.twitter.com/qMLFElmERL
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) January 10, 2018