PV Sindhu World Badminton Championship WBC Gold Winner Social Media Reaction: देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी वीपी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7,21-7 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. सिंधु भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीता है. उनकी इस जीत पर पूरा देश खुशी से झूम उठा. सोशल मीडिया पर पीवी सिंधु को वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप की खिताबी जीत पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है.
नई दिल्ली. देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2019 का खिताब जीत लिया है. स्वीटजरलैंड के बासेल में खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्होंने जापान की नाजोमी ओकुहारा को 21-7, 2-7 से सीधे सेटों में हराकर खिताब पर कब्जा किया. पीवी सिंधु का वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पांचवा मेडल है. पीवी सिंधु के इस खिताब से देश का नाम रोशन हुआ है उनकी इस जीत पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. सिंधु ने इस जीत को अपनी मां को समर्पित किया है. क्योंकि आज उनकी मां का जन्मदिन है और ऐसे में उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर अपनी मां को जन्मदिन के अवसर पर तोहफा दिया है. सिधु को बधाई देने वालों पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमितशाह, सचिन तेंदुलकर जैसे लोग शामिल हैं.
पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने वाली पहली भारत की शटलर हैं. इस जीत के साथ ही सिंधु ने नाजोमी ओकुहारा के खिलाफ बैडमिंटन में जीत हार का अंतर 9-7 कर लिया है. यानी अबतक इन दोनों खिलाडियों के बीच 16 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 9 ओकुहारा ने जीते और 7 मैच पीवी सिंधु के नाम रहे. पिछले तीन वर्षों में ओकुहारा पर सिंधु की दूसरी जीते हैं. इससे पहले सिंधु ने ओकुहारा को इंडोनेशिया ओपन में 21-14, और 21-7 से हराया था.
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन, बीडब्ल्यूएफ ने पीवी सिंधू के गेम की हाइलाइट्स शेयर की-
Highlights | @Pvsindhu1 🇮🇳 fulfills a perfect week in Basel securing the first world title of her career 🏸
Follow LIVE: https://t.co/WYFILldUvo#TOTALBWFWC2019 #Basel2019 pic.twitter.com/wDdxK1aVly
— BWF (@bwfmedia) August 25, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पीवी सिंधु की जीत पर बधाई दी है. पीए मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि पीवी सिंधु ने एक बार फिर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया. सिंधु को वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने बधाई.
The stupendously talented @Pvsindhu1 makes India proud again!
Congratulations to her for winning the Gold at the BWF World Championships. The passion and dedication with which she’s pursued badminton is inspiring.
PV Sindhu’s success will inspire generations of players.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए पीवी सिंधू को बधाई. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. बैडमिंटन कोर्ट पर आपके जादुई प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से लाखों लोग रोमांचित और प्रेरित होते हैं। विश्व चैम्पियन! भविष्य के सभी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएं.
BWF वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के लिए @pvsindhu1 को बधाई। यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
बैडमिंटन कोर्ट पर आपके जादुई प्रदर्शन, कड़ी मेहनत और दृढ़ता से लाखों लोग रोमांचित और प्रेरित होते हैं। विश्व चैम्पियन! भविष्य के सभी मुकाबलों के लिए मेरी शुभकामनाएँ — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 25, 2019
उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बधाई देते हुए कहा, पीवी सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2019 के फाइनल में हराकर इतिहास बनाने और बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बनने के लिए हार्दिक बधाई. पूरे देश को आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गर्व है.
Hearty congratulations to PV Sindhu for creating history & becoming the first Indian to clinch Badminton World Championships gold by defeating Japan’s Nozomi Okuhara #BWFWorldChampionships 2019 finals. The entire nation is proud of your stupendous achievement @Pvsindhu1#PVSindhu pic.twitter.com/SaLOV790oh
— Vice-President of India (@VPIndia) August 25, 2019
गृह मंत्री अमितशाह ने भी पीवी सिंधु को वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई दी है. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीवी सिंधु ने जापान की नाजोमी ओकुहारा को हराकर देश मान बढ़ाया है. आपने वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर पूरे देश को गर्व करने का मौका दिया.
Kudos to @Pvsindhu1 for clinching India’s first-ever gold medal at the BWF World Championships after defeating her Japanese counterpart Nozomi Okuhara.
You have made the entire nation proud with your incredible achievement.#BWFWorldChampionships
— Amit Shah (@AmitShah) August 25, 2019
पीवी सिंधु की इस जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने बधाई दी है. उन्होंने सिधु को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा कि सिंधु को पहली बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई. आपकी इस जीत से भारत का सिर गर्व से ऊंचा हो गया.
Amazing performance, @Pvsindhu1!
Congratulations on becoming the 1st ever 🇮🇳 to win the BWF World Championships!
You have made India proud, yet again.#BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/sUYPsVlnLT— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 25, 2019
पीवी सिंधु के बधाई देने वालों में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी शामिल हैं. कैफ ने ट्वीट कर लिखा कि मैं वेस्टइंडीज में हूं, मुझे ये सुनकर बहुत अच्छा लगा कि वीपी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया है. आपको इस खिताबी जीत के बधाई.
Here at the Ind bs WI Test match but what a wonderful news to know that @Pvsindhu1 has won Gold at the BWF World Championships. Many congratulations #PVSindhu pic.twitter.com/9iUkifhHhb
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) August 25, 2019
स्पेन की तरफ से खेलने वाली विश्व की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक ओलंपिक चैंपियन बैडमिंटन प्लेयर कैरोलिना मारिन ने पीवी सिंधू को जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया.
Proud of you girl! You're gold! 🥇 @Pvsindhu1 pic.twitter.com/NHQUT1yRDW
— Carolina Marín (@CarolinaMarin) August 25, 2019
भारतीय बैडमिंटन प्लेयर ज्वाला गुट्टा ने पीवी सिंधू को बधाई दी और लिखा, आशा है कि यह पदक हमारे देश में खेलों के प्रति दृष्टिकोण को बदल देगा और योग्य खिलाड़ियों को इस तरह की उपलब्धि हासिल करने के लिए सभी का समर्थन मिलेगा. धन्यवाद पीवी सिंधू इसके लिए! आपने यह साबित कर दिया कि सही प्रकार के समर्थन से हम विश्व को जीत सकते हैं.
Hope this medal changes the attitude towards sports in our country and the deserving sportspersons get all the support to achieve this kind of a feat!
Thank you @Pvsindhu1 for this! 🥇
You only proved that with the right kind of support we can conquer the world👏🏼— Gutta Jwala 💙 (@Guttajwala) August 25, 2019
अन्य सेलेब्रिटीज जैसे नेता, अभिनेता और खिलाड़ियों ने भी पीवी सिंधू को बधाई दी. नीचे पढ़े ट्वीट्स
History has been created! @Pvsindhu1 becomes the first Indian to become a World Champion.Outstanding Play. #BWFWorldChampionships2019 #PVSindhu pic.twitter.com/rghmWBGOjL
— Yo Yo Honey Singh (@asliyoyo) August 25, 2019
Congratulations @Pvsindhu1 for winning India's first-ever gold medal at the #BWFWorldChampionships. The entire nation is proud of your historic achievement! pic.twitter.com/gCI3K8dy1D
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 25, 2019
हर भारतीय के लिये गर्व का क्षण, आज @Pvsindhu1 #BWFWorldChampionships जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ, आप ऐसे ही नये इतिहास रचती रहें और तिरंगा ऊँचा करती रहें।🥇🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/UlxmtKKgMg
— Yogeshwar Dutt (@DuttYogi) August 25, 2019
Perfect way to cap a weekend. Was holding my breath because Gold has always eluded her at the last stages. What made me suck in whatever breath was left was her sheer dominance of an old & worthy opponent. Thank you @Pvsindhu1 for showing us the dividends of courage & persistence https://t.co/yeDkTNGksz
— anand mahindra (@anandmahindra) August 25, 2019
HISTORY CREATED. 👌👌👌👌CONGRATULATIONS MY FRIEND. @Pvsindhu1 pic.twitter.com/6tLRPAs6TG
— sonu sood (@SonuSood) August 25, 2019
Finally!!!!!
Ladies and gentlemen , let’s welcome the new world champion @Pvsindhu1 !!!!!
It’s THE GOLD finally!!!!!!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🏸🏸🏸🏸👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼#BWFWorldChampionships2019 pic.twitter.com/7d1ic0y79o— taapsee pannu (@taapsee) August 25, 2019
Congratulations to @Pvsindhu1 for displaying steely resolve and creating history by becoming the first-ever Indian to claim gold in BWF World Badminton Championships!
Nation is proud of you!
— Ministry of Steel (@SteelMinIndia) August 25, 2019
Congratulationsssss @Pvsindhu1 !! You are such an inspiration to sooooo many in the country !! So proud of you girl !! ❤️🤗 #youmakeusproud #WorldChampionships2019
— Rakul Singh (@Rakulpreet) August 25, 2019
PV Sindhu.. 1st Indian to win BWF World Championships Gold Medal. So proud of you. Congratulations 👏 World Champion! pic.twitter.com/auGM05xLik
— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) August 25, 2019
#makinghistory Now that’s FIRE!!!👊❤️First Indian to win a Gold #BWFWorldChampionships2019 dominating the finals & HOW!!! Soooooo proud of you @Pvsindhu1 & a Happyyyy Birthday to your Mom🤗😍😁❤️ I love you, GodSpeed👍❤️ #ProudIndian 🇮🇳 pic.twitter.com/JaBfiKVVUv
— sushmita sen (@thesushmitasen) August 25, 2019
#PVSindhu 🙏🙏🙏@Pvsindhu1 https://t.co/WCoAnF81YC
— Gippy Grewal (@GippyGrewal) August 25, 2019
https://youtu.be/nCNjcoIt7jc