Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PV Sindhu on All England Badminton Championship: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत का 18 साल का सूखा खत्म करना चाहती हैं पीवी सिंधु, कर रही हैं जमकर तैयारी

PV Sindhu on All England Badminton Championship: ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत का 18 साल का सूखा खत्म करना चाहती हैं पीवी सिंधु, कर रही हैं जमकर तैयारी

PV Sindhu on All England Badminton Championship: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कहा है कि वह ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर भारत 18 लंबे सूखे को खत्म करना चाहती हैं. इसके लिए वह जमकर तैयारी कर रही हैं. खास बात ये है कि स्पेन की खिलाड़ी कैरोलिना मारिन इस प्रतियोगिता में नहीं खेलेंगी.

Advertisement
PV Sindhu
  • February 14, 2019 3:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कहा है कि वह साल 2019 में आयोजित होने वाले ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब जीतना चाहती हैं. करीब दो दशक बीतने को आए इस दौरान कोई भी भारतीय शटलर ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब नहीं जीत पाया. साल 2001 में पुलेला गोपीचंद ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीतकर इतिहास रचा था.

एक अंग्रेजी समाचार से बात करते हुए पीवी सिंधु ने कहा कि वह इस बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर सूखे को खत्म करना चाहेंगी. पी गोपीचंद की शिष्या और रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधु 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने गुवाहाटी पहुंची. ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर पीवी सिंधु ने कहा कि मैं उसके लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हूं, उन्होंने कहा इस सप्ताह के बाद ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के शुरू होने में दो सप्ताह का वक्त बचेगा.

बातचीत के दौरान पीवी सिंधु ने कहा कि मुझे पता है कि स्पेन की कैरोलिना मारिन वहां नहीं होंगी. लेकिन इसके बावजूद बैडमिंटन की इस मशहूर प्रतियोगिता को जीतना आसान नहीं है. क्योंकि इस टूर्नामेंट में दुनियाभर के जाने-माने प्लेयर भाग लेते हैं. उन्होंने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन प्रतियोगिता जीतने के बारे में कहा कि जितनी जल्दी हो सकता है मैं इस सूखे को समाप्त करना चाहती हैं. जहां तक ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप जीतने की बात है तो ये करिश्मा सिर्फ दो भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी कर पाए हैं. साल 1980 में प्रकाश पादुकोण ने भारत के लिए सबसे पहले खिताब जीता था उसके बाद 2001 में पुलेला गोपीचंद ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया.
Naomi Osaka Splits with Coach Sascha Bajin: नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के दो हफ्ते बाद तोड़ा कोच साचा बाजिन से नाता

Tags

Advertisement