नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को चीनी खिलाड़ी वांग झांग के हाथों मलेशिया मास्टर्स के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पी वी सिंधू ने शनिवार को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन औंगबामरुंगफान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. रजत पदक से करना पड़ा संतोष ओलंपिक में […]
नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को चीनी खिलाड़ी वांग झांग के हाथों मलेशिया मास्टर्स के फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पी वी सिंधू ने शनिवार को क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की बुसानन औंगबामरुंगफान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीत चुकी पी वी सिंधू ने मलेशिया क्वार्टर फाइनल में पहला राउंड जीतकर शानदार शुरुआत की थी. हालांकि सिंधू अगले दोनों राउंड हार गईं. पहले राउंड में सिंधू ने 21-16 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद चाइनीज खिलाड़ी वांग झांग ने 5-21 और 16-21 से आखिरी दोनों जीतकर मुकाबले को अपनी मुट्ठी में कर लिया है. जिससे अब भारतीय खिलाड़ी को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ेगा. चाइनीज खिलाड़ी वांग झांग विश्व बैडमिंटन रैकिंग में सातवें पायदान पर हैं, तो वहीं पी वी सिंधू 15 नंबर पर काबिज है. बता दें कि सिंधू ने साल 2022 का सिंगापुर ओपन में विजेता और साल 2023 का मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही थीं.
मलेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधू ने थाईलैंड की खिलाड़ी बुसानन औंगबामरुंगफान के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की थी. 88 मिनट तक चले इस मुकाबले में पीवी सिंधू पहला राउंड हार गई थी, लेकिन उन्होंने आखिरी दोनों राउंड में शानदार वापसी करते हुए 21-16,21-12 से जीत दर्ज की. बता दें सिंधू पहला राउंड 13-21 के अंतर से हार गई थीं.
वर्तमान सत्र में पी वी सिंधू ने चोट से उभरकर शानदार वापसी की है. सत्र में कई मौकों पर उन्होंने बेहद आक्रामक खेल भी दिखाया. पी वी सिंधू पिछले दो ओलंपिक खेलों में भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीता था. पेरिस ओलंपिक से पहले पीवी सिंधू का वापस फॉर्म में लौट आना, भारत के लिए उत्साहित करने वाली खबर है.