Advertisement
  • होम
  • खेल
  • PKB vs RR: राजस्थान के खिलाफ पंजाब की 5 रनों से रोमांचक जीत, कप्तान धवन ने जड़ा अर्धशतक

PKB vs RR: राजस्थान के खिलाफ पंजाब की 5 रनों से रोमांचक जीत, कप्तान धवन ने जड़ा अर्धशतक

नई दिल्ली। कल आईपीएल का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। ये मैच असम के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को बल्लबाजी का मौका दिया। […]

Advertisement
राजस्थान के खिलाफ पंजाब की 5 रनों से रोमांचक जीत, कप्तान धवन ने जड़ा अर्धशतक
  • April 6, 2023 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। कल आईपीएल का 8वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। ये मैच असम के बरसापाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को बल्लबाजी का मौका दिया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 5 रनों से रोमाचंक जीत दर्ज की।

कप्तान धवन ने बनाए नाबाद 86 रन

संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पंजाब की शुरुआत काफी शानदार रही, दरअसल दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कप्तान शिखर धवन 56 गेंदों पर 86 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट लिए टीम के खाते में 90 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

राजस्थान रॉयल्स की खराब शुरुआत

बता दें कि 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम को पहला झटका 13 रन के स्कोर पर ही लगा। वहीं पारी की शुरुआत करने उतरें ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन कुछ खास नहीं कर पाए और बिना खाता खोले पवेलियन लौटें। हालांकि कप्तान संजू सैमसन, बल्लेबाजी रियान पराग और कैरिबियाई बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने तेज-तर्रार पारी खेल कर टीम की उम्मीदें जरुर जगाई, लेकिन वो जीत नहीं दिला सकीं।

192 रनों ही बना सकी राजस्थान रॉयल्स

कप्तान संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली, वहीं रियान पराग और शिमरन हेटमायर ने क्रमशः 21(12) और 36(18) रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को 5 रनों से गंवा दिया।

Advertisement