Advertisement
  • होम
  • खेल
  • KKR vs PBKS: पंजाब बनाम केकेआर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के पॉइंट टेबल के हाल

KKR vs PBKS: पंजाब बनाम केकेआर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के पॉइंट टेबल के हाल

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल में अंतिम 5 में शामिल हैं. पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल में नंबर 7 पर स्थित है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स नंबर 8 पर स्थित है. 10 में से पांच में पंजाब को जीत […]

Advertisement
KKR vs PBKS: पंजाब बनाम केकेआर मुकाबला आज, जानिए दोनों टीमों के पॉइंट टेबल के हाल
  • May 8, 2023 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल में अंतिम 5 में शामिल हैं. पंजाब किंग्स पॉइंट टेबल में नंबर 7 पर स्थित है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स नंबर 8 पर स्थित है.

10 में से पांच में पंजाब को जीत

पंजाब किंग्स ने अब तक कुल 10 टी-20 मुकाबले खेले हैं. 10 मैचों में से पंजाब को 5 में जीत और 5 में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब के पॉइंट टेबल में -0.472 अंक है. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स के पॉइंट टेबल में कुल 10 अंक हैं.

पॉइंट टेबल में केकेआर का हाल

अगर कोलकाता नाइटराइडर्स की बात करें तो ये टीम अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं. 10 मैचों में से इनको 4 में जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. नीतीश राणा की कप्तानी वाली केकेआर के अभी कुल 8 अंक हैं और अगर रनरेट की बात करें तो इनका नेटरनरेट -0.103 है.

नीतीश की शानदार बल्लेबाजी

कोलकाता नाइट राइडर्स इस सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब के खिलाफ मुकाबला जीतना बहुत जरुरी है. केकेआर ने पिछले मुकाबले में हैदराबाद को 5 रन से हराया था. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी में मजबूती आई है. वहीं गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन की वजह से केकेआर को हार का सामना करना पड़ रहा है. मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और कप्तान नीतीश राणा शानदार प्रदर्शन कर रहे है. वहीं युवा स्पिनर सुयश शर्मा अच्छी गेंदबाजी कर रहे है.

Advertisement