Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका

आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची बोली लगाई . टीम ने भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 33 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया.

Advertisement
आईपीएल मॉक ऑक्शन में पंजाब ने लगाया सबसे बड़ा दांव, जानिए कौन सा खिलाड़ी कितने में बिका
  • November 23, 2024 11:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नइ दिल्ली :  आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे  मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची बोली लगाई . टीम ने भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत को 33 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. पंजाब ने पंत को शामिल करने के साथ ही टीम का कप्तान भी बनाया है. वहीं ऑक्शन में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के एल राहुल रहे. जिसे आरसीबी के द्वारा 29.5 करोड़ रूपए में खरीदा गया. इस दूसरे महंगे खिलाड़ी को  टीम आरसीबी ने अपनी टीम की कमान सौंपी है.

KKR ने अय्यर पर फिर जताया भरोसा

वहीं पिछली बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर से अपने पुराने खिलाड़ी श्रेयस अय्यर पर भरोसा दिखाते हुए 21 करोड़ में खरीदा है .आपको बता दें आईपीएल के पिछले सीजन में अय्यर की अगुवाई में ही कोलकाता ने फाइनल जीता था.  वहीं भारतीय टीम के स्पिनर यजुवेंद्र चहल को हैदराबाद की टीम ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा. चहल इससे पहले राजस्थान और  आरसीबी की टीम की तरफ से भी खेल चुके हैं. वहीं विकेट कीपर – बल्लेबाज ईशान किशन भी 15.5 करोड़ में दिल्ली कैपिटल की तरफ से खरीदे जाने पर चर्चा में बने रहे

मुंबई की पसंद स्टार्क

दरअसल पिछले आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन ना कर पाने वाली मुंबई इंडियंस ने हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के रूप में सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी खरीदा . मुंबई ने मिचेल को 18 करोड़ देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। आईपीएल 25 का आगाज 14 मार्च 2025 को होने जा रहा है, जिसका समापन 25 को फाइनल मैच के साथ होगा . टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे. आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक तरफा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को धूल चटाकर तीसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement