नई दिल्ली: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) बीसीसीआई को खत लिखकर गुजारिश की है कि वह 12 और 14 मई को होने वाले आईपीएल के 2 मैचों को मोहाली में न करवाए. साथ ही पीसीए ने इन मैचों को कहीं ओर कराने की बात भी कही है. बता दें कि चंडीगढ़ हवाई अड्डा मरम्मत के लिए 12 से 31 मई के बीच बंद रहेगा. इस कारण पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से किंग्स इलेवन पंजाब के दो मैचों का आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध किया है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 4 से 14 मई के बीच मोहाली में चार मुकाले खेलने हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने भी इस बात की पुष्टि की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीसीए के इस पत्र पर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि हमें उन्होंने इस बारे में पत्र लिखकर सुचित कर दिया है. उन्होंने कहा कि हम शुक्रवार को बोर्ड की होने वाली बैठक में इस मसले पर बातचीत करेंगे. साथ ही इस मामले का हल निकालने की कोशिश करेंगे.
आईपीएल के तय कार्यक्रम के अनुसार मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब को 12 मई कोलकाता नाइट राइडर्स और 14 को रॉयल चैलेंज बैंगलोरके खिलाफ खेलना है. इस टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन पंजाब इकलौती ऐसी टीम है, जो अपने घरेलू मैच मोहाली के अलावा इंदौर में खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मैचों का आयोजन लखनऊ में किया जा सकता है. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल इस पर शुक्रवार को होने वाली बैठक में फैसला लेगी.
VIDEO: शाहिद अफरीदी ने PSL में रचा इतिहास, जड़े चार गेंदों में लगातार चार छक्के
IPL 2018: केकेआर को लग सकता है एक और झटका, स्टार स्पिनर सुनील नारायण हो सकते हैं बाहर
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…