Advertisement

IND VS AUS : दूसरे टेस्ट से पहले पुजारा का बड़ा बयान, कभी नहीं सोचा था इतना लंबा होगा करियर

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रन से जीता था. पहले मैच में भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की थी. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक […]

Advertisement
IND VS AUS :  दूसरे टेस्ट से पहले पुजारा का बड़ा बयान, कभी नहीं सोचा था इतना लंबा होगा करियर
  • February 16, 2023 8:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रन से जीता था. पहले मैच में भारतीय स्पिनरों ने कमाल की गेंदबाजी की थी. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाया था.

मैं वर्तमान में जीता हूं- पुजारा

दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. फ्रेंस कॉन्फ्रेंस में पुजारा ने कई बातों का जिक्र किया. मीडिया से बातचीत करते हुए पुजारा ने कहा कि जब मैने क्रिकेटे खेलना शुरू किया था तो मैं कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा मुकाम हासिल करुंगा. मैं हमेशा वर्तमान में जीता हूं. मेरे जीवन में भी कई उतार-चढ़ाव आए लेकिन मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता हूं.

अभी हमें बहुत कुछ सीखना है

पुजारा मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि ये बहुत ही चुनौतीपूर्ण है कि एक खिलाड़ी के रूप में आप अपनी ताकत और कमजोरियों को जानने की जरूरत है. पुजारा ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों से मैने ताकत के साथ रहना सीख लिया है. मैं कुछ नए शॉट खेलना सीखा है और कुछ शॉट को खेलना छोड़ दिया है.

पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पुजारा ने कहा कि मेरे लिए 100वां टेस्ट खेलना मेरे और परिवार के लिए बहुत अहम होगा. मेरे लिए कल का दिन बहुत अहम होगा क्योंकि कल मेरे पिताजी मैदान पर होंगे. मेरे पिताजी ने हमेशा मेरा सहयोग किया है.

कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच कल से दिल्ली के अरूण जटेली स्टेडियम में शुरू होगा. इस मैच मे टॉस की अहम भूमिका होगी. जो टीम पहले टॉस जीतेगी वे टीम बल्लेबाजी चुनेगी क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होगा. चौथी पारी में पिच में दरार पड़ने की संभावना है जिससे बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल होगी. पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है. भारतीय टीम तीन स्पिनरों के साथ उतर सकती है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement