October 22, 2024
Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पुजारा का 18वां दोहरा शतक. पुजारा ने तोड़ा दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड
पुजारा का 18वां दोहरा शतक. पुजारा ने तोड़ा दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

पुजारा का 18वां दोहरा शतक. पुजारा ने तोड़ा दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

  • Google News

नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे राउंड के मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का 18वां दोहरा शतक लगाया। छत्तीसगढ़ के खिलाफ हो रहे मैच में पुजारा ने 383 गेंदो का सामना करते हुए 25 चौके और एक छक्के की मदद से 234 रन बनाए। इसके साथ ही अगर बात करें तो यह उनके रणजी करियर का नौवां दोहरा शतक है। पिछले साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा धरेलू क्रिकेट में खूब रन बना रहे है।

पुजारा ने तोड़ा लारा का रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले सूची में अब दुनिया में चौथे नंबर पर है। बता दें कि इस सूची में पुजारा से आगे पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन जिन्होंने 37 डबल सेंचुरी लगाए थे। इसके बाद वाली हेमंड (36) और पेट्सी हेमंड (22) है। पुजारा ने इस पारी के जरिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 हजार रन का आंकड़ा पार किया. वह इस फॉर्मेट में चौथे सबसे ज्यादा रन और शतक बनाने वाले भारतीय हैं. उनका यह 66वां फर्स्ट क्लास शतक रहा. उनके अब ब्रायन लारा से भी ज्यादा शतक हैं। भारतीय खिलाड़ियों में उनसे ज्यादा फर्स्ट क्लास शतक पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर (81) और राहुल द्रविड़ (68) के ही हैं. बात करें फर्स्ट क्लास में रनों की तो भारतीयों में उनसे ज्यादा गावस्कर (25834), सचिन तेंदुलकर (25396) और राहुल द्रविड़ (23784) के साथ आगे है।

पुजारा लगातार कर रहे रनों की बारिश

चेतेश्वर पुजारा पिछले साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। परन्तु 36 साल का यह खिलाड़ी साल 2024 में जबरदस्त फॉर्म में है। पुजारा पिछले साल रणजी ट्रॉफी सीजन के आठ मैच में 69.08 की औसत से 829 रन बनाए थे। इस साल उन्होंने रणजी ट्रॉफी और काउंटी चैंपियनशिप में 16 फर्स्ट क्लास के मैचों में छह शतक लगा चुके हैं. यह कमाल उन्होंने सौराष्ट्र और ससेक्स के लिए किया. रणजी में अभी खेल रहे खिलाड़ियों में उनके नाम 25 शतक हैं. उनसे आगे केवल पारस डोगरा हैं जिनके नाम 30 शतक हैं. पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में 7500 से ज्यादा रन बना चुके है. इस टीम के लिए सितांशु कोटक के बाद वह दूसरे नंबर पर हैं.

ये भी पढ़ें: 12th फेल मूवी निर्माता के बेटे ने किया रणजी में कमाल, दो मैचों में लगा दी रनों की झड़ी

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन