नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग के सोमवार, 18 मार्च को कराची में खेले गए फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हरा दिया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट जीत दर्ज की. बता दें कि शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड (IS) ने […]
नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग के सोमवार, 18 मार्च को कराची में खेले गए फाइनल मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हरा दिया है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट जीत दर्ज की. बता दें कि शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड (IS) ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल की. इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 50 रन बनाए. गुप्टिल ने इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. तो वहीं आजम खान ने 22 गेंदों में 30 रन बनाए. इस फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड के जीत के हीरो इमाद वसीम और मार्टिन गुप्टिल रहे.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाड़ी इमाद वसीम ने पांच विकेटों की बदौलत मुल्तान को 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. जबकि मार्टिन गुप्टिल की हाफ सेंचुरी की बदौलत इस्लामाबाद टीम ने अंतिम गेंद पर दो विकेट बचे रहते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुल्तान्स (MS) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रनों का स्कोर बनाया. मुल्तान सुल्तान्स के लिए उस्मान खान ने सबसे ज्यादा 57 रन, 40 गेंदों में बनाए. उस्मान ने अपनी इस पारी में 7 चौका और 1 छक्का जड़ा. वहीं, इसके बाद आखिरी ओवरों में इफ्तिखार अहमद ने 20 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. लेकिन इसके अलावा मुल्तान सुल्तान्स (MS) के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. मुल्तान सुल्तान्स के 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नही पार नहीं सके.
इस्लामाबाद यूनाइटेड के गेंदबाज इमाद वसीम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. तो वहीं शादाब खान ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट झटके और इसी के साथ इस्लामाबाद यूनाइटेड (IS) पाकिस्तान सुपर लीग की सबसे ज्यादा तीन बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई. इससे पहले इस्लामाबाद ने साल 2016 और साल 2018 में खिताब अपने नाम किया था. 6 साल बाद अब एक बार फिर