नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग के खिताबी मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को हरा दिया है। इस मैच में इमाद वसीम की कप्तानी वाली इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टाइटल अपने नाम कर लिया है। बता दें कि इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने 161 रनों का लक्ष्य था। जिसे टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह शादाब खान की इस्लामाबाद यूनाइटेड ने रोमांचक मैच में जीत हासिल की। इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए सबसे ज्यादा ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए।
इस्लामाबाद यूनाइटेड के 7 बल्लेबाज 129 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर इमाद वसीम तथा नसीम शाह ने 30 रनों की अहम पार्टनरशिप की। नसीम शाह ने 9 गेंदों पर 17 रन बनाकर पवैलियन लौटे। वहीं, इमाद वसीम ने 17 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाए। मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से खुशदिल शाह तथा इफ्तिखार अहमद को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा डेविड विली, मोहम्मद अली तथा उस्मा मीर ने 1-1 विकेट चटकाए।
मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 26 गेंदों पर 26 रन बनाए। यासिर खान भी 26 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवैलियन लौटे। इस्लामाबाद यूनाइटेड की गेंदबाजी की बात करें तो इमाद वसीम सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 5 विकेट लिए।
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…