Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: दिन के पहले मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के व्लादिमीर ने वीर मराठा के श्रवण को 57 किलोग्राम वर्ग में 7-2 से दी मात

Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: दिन के पहले मुकाबले में हरियाणा हैमर्स के व्लादिमीर ने वीर मराठा के श्रवण को 57 किलोग्राम वर्ग में 7-2 से दी मात

दिन के पहले बॉउट में 57 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा हैमर्स के व्लादिमीर का मुकाबला वीर मराठा के श्रवण से हुआ और व्लादिमीर ने आसान जीत हासिल की हरियाणा हैमर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पुरूषों में 125 किलोग्राम और महिलाओं में 50 किलोग्राम को लॉक किया. इसका मतलब यह भी था कि स्टार खिलाड़ी रितु फोगाट आज का मुकाबला नहीं खेल पाई

Advertisement
Pro Wrestling league 2018
  • January 10, 2018 8:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे दिन की शुरूआत पहले दिन की ही तरह काफी रोमांचक रहा. हरियाणा हैमर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पुरूषों में 125 किलोग्राम और महिलाओं में 50 किलोग्राम को लॉक किया. इसका मतलब यह भी था कि स्टार खिलाड़ी रितु फोगाट आज का मुकाबला नहीं खेल पाई. दिन के पहले बॉउट में 57 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा हैमर्स के व्लादिमीर का मुकाबला वीर मराठा के श्रवण से हुआ. युवा श्रवण ने रियो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता जॉर्जिया के व्लादिमीर पर दबाव बनाते हुए शुरू में ही दो अंक बनाए. लेकिन जल्द ही व्लादिमीर ने वापसी करते हुए मुकाबले को 2-2 पर ला दिया. इसके बाद दोनों पहलवान अंको के लिए जूझते रहें लेकिन उन्हें अंक प्राप्ति के कोई मौके नहीं मिले. दूसरे हॉफ में ब्लादिमार ने युवा श्रवण को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने अपने दांव-पेंचों से कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता श्रवण को अपने दांव खेलने का कोई मौका नहीं दिया. वह हॉफ के शुरू में ही श्रवण पर हावी हो गए और श्रवण को पहले चित्त और फिर मैट से बाहर कर मुकाबले को 6-2 कर दिया. इस बीच श्रवण ने एक प्वाइंट के लिए रेफलर का भी सहारा लिया जो कि नाकाम रहा. हालांकि इसके बाद दोनों पहलवान रक्षात्मक हो गए जिससे अंकों का अकाल पर गया. व्लादिमीर ने पांचवें मिनट में एक और अंक जुटाते हुए स्कोर को 7-2 कर दिया जो मैच के आखिरी तक बना रहा.

इससे पहले कल हुए प्रो रेसलिंग लीग सीजन-3 के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई महारथी ने दिल्ली सुल्तांस को आसानी से 5-2 से हरा दिया. मुंबई की कप्तान और रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने पहले टॉस और फिर मैच में सूझ-बूझ का परिचय देते हुए दिल्ली सुल्तांस के पहलवानों को कोई मौका ही नहीं दिया. साक्षी ने खुद बेहतरीन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी को पहलवान को सिर्फ चार मिनट में ही धूल चटा दी. प्रो रेसलिंग लीग भारतीय कुश्ती संघ और प्रो स्पोर्टीफाइ की एक पहल है, जिसमें सुशील कुमार, साक्षी मलिक, रामोनोव, रहीमी, फोगाट बहनों जैसे देश-विदेश के 56 नामी गिरामी पहलवान भाग ले रहे हैं.

Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: हरियाणा हैमर्स की सरिता ने वीर मराठा की मंजू कुमारी को 4-3 से पछाड़ा

Pro Wrestling League 2018 Season 3 Day 2: वीर मराठा की वासिलिसा मार्जाल्यूक ने हरियाणा हैमर्स की पूजा को 8-0 से किया पस्त

Tags

Advertisement