ग्रेटर नोएडा. प्रो रेसलिंग लीग (PWL) के सीजन-4 का फाइनल मुकाबला हरियाणा हैमर्स ने जीत लिया है. गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में हरियाणा हैमर्स का सामना स्तुति पंजाब रॉयल्स की टीम से था. बता दें कि हरियाणा की टीम पिछले तीन साल से PWL की उपविजेता रही है. ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में उक्रेन के सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की, बेलारूस के पहलवान अली शाबानोव, मोल्डोवा की अनास्तासिया निचिता और भारतीय पहलवान किरन, रवि कुमार ने हरियाणा के लिए लगातार पांच मुकाबले (5-0) जीतकर पिछले दो बार के चैम्पियन स्तुति पंजाब के खिताबी हैट्रिक पूरी करने के सपने तोड़ दिया.
गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में शुरुआत से हरियाणा दबदबा रहा. फाइनल मुकाबले में पंजाब के कप्तान और स्टार पहलवान बजरंग पुनिया के मैट पर उतरने से पहले ही खत्म हो गया. एशियन गेम्स गोल्ड मेडेलिस्ट और पद्मश्री बजरंग ने रजनीश पर प्रभावशाली ढंग से 11-0 की जीत हासिल की. 65 किलो कैटेगरी के वर्ल्ड नंबर वन की यह जीत बहुत देर से आई, क्योंकि पंजाब का सब कुछ लूटा चुका था. उनकी इस जीत से स्कोर 1-5 हो हुआ. आखिरी के चार मुकाबलों में पंजाब ने तीन मैच अपने नाम किए.
पंजाब के अमित धनकड़ ने 74 किलो प्रवीण राणा को 5-2 से हराकर स्कोर 2-5 किया. पंजाब की खेलो इंडिया की गोल्ड मेडेलिस्ट अंजू ने महिला 53 किलो में शानदार वापसी करते हुए हरियाणा की कॉमनवेल्थ चैम्पियशिप स्वर्ण पदक विजेता सीमा को 10-5 से हराकर स्कोर 3-5 कर दिया. फाइनल टाई का अंतिम मुकाबला हरियाणा की यूरोपियन चैम्पियनशिप उपविजेता तात्याना ओमेल्चेंको ने अनिता को 9–0 से हराकर स्कोर 6-3 कर दिया. इस तरह हरियाणा 6-3 के अंतर से जीतकर चैम्पियन बना.
इससे पहले शाम को टाई के पहले मुकाबले (125 किलो) में उक्रेन के सुपर हैवीवेट पहलवान एलेक्जेंडर खोत्सिनिवस्की ने कनाडा के कोरे जार्विस को 3-0 से हराकर हरियाणा हैमर्स को शुरुआती बढ़त दिलाई. हरियाणा की ओर से बेलारूस के पहलवान अली शाबानोव ने 86 किलो में दातो मार्सागिश्विली से पिछली हार का हिसाब चुकाया. उन्होंने जॉर्जिया के प्रतिद्वंद्वी को सत्र की पहली हार का स्वाद चखाते हुए 4-3 से जीत हासिल की.
कॉमनवेल्थ गेम्स की रजत पदक विजेता किरन ने महिला 76 किलो कटेगरी में पंजाब की यूरोपियन ब्रॉन्ज मेडेलिस्ट सिन्थिया वेस्कन को 3-1 से हराकर हरियामा को 3-0 से आगे कर दिया.
वर्ल्ड अंडर-23 चैम्पियनशिप सिल्वर मेडेलिस्ट रवि कुमार ने हरियाणा को 4-0 की बढ़त के साथ हरियाणा को खिताब के करीब ले आए. उन्होंने 57 किलो में मौजूदा चैम्पियन पंजाब के नितिन राठी को 8-0 से हराया.
टाई का पांचवां मुकाबला भी हरियाणा हैमर्स के पक्ष में गया. मोल्डोवा की अनास्तासिया निचिता ने यूरोपियन चैम्पियनशिप की उपविजेता मिमि हिस्टोवा को हराकर हरियाणा को चैम्पियन बना दिया. महिलाओं की 57 किलो भार वर्ग के इस कड़े मुकाबले में दोनों यूरोपियन पहलवान 4-4 की बराबरी पर थी, लेकिन वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन अनास्तासिया ने अंतिम समय में मिली को चित करके मुकाबला अपने नाम किया.
New Zealand vs India 4th ODI: क्या विराट कोहली के बिना इतनी लचर है टीम इंडिया?
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…