ग्रेटर नोएडा. 14 जनवरी से शुरु हुई देश की मशहुर लीग प्रो रेसलिंग सीजन 4 का आज सफर पूरा हो रहा है. आज इस लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा. ये फाइलन मुकाबला हरियाणा हैमर्स और स्तुति पंजाब रॉयल्स की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस फाइनल मैच को जीतने के लिए दोनों टीमें के पहलवान मैट पर पसीना बहाते नजर आएंगे. फाइनल मुकाबले को लेकर दोनों टीमों के पहलवान काफी रोमांचित हैं. इस फाइनल मैच में स्तुति पंजाब रॉयल्स की टीम अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी वहीं हरियाणा हैमर्स पहली बार प्रो रेसलिंग लीग का खिताब जीतने के लिए पूरी ताकत झोंकेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि हरियाणा हैमर्स और स्तुति पंजाब रॉयल्स के बीच होने वाले इस फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं?
प्रो रेसलिेंग लीग की अगर बात जाए तो इस लीग में अब तक स्तुति पंजाब रॉयल्स का दबदबा कायम रहा है. अब तक तीन बार खेली जा चुकी प्रो रेसलिंग को पंजाब रॉयल्स ने 2 बार जीता है. मौजूदा समय में स्तुति पंजाब रॉयल्स प्रो रेसलिेंग लीग का विजेता है. स्तुति पंजाब रॉयल्स के अलावा सिर्फ एक बार मुंबई गरुड़ खिताब जीतने में सफल रहा है. स्तुति पंजाब रॉयल्स ने अब तक सर्वाधिक दो बार प्रो रेसलिंग लीग का खिताब अपने नाम किया है. पंजाब रॉयल्स ने साल 2017 और 2018 में लगातार दो बार खिताब जीता है. प्रो रेसलिंग सीजन 4 में स्तुति पंजाब रायल्स का प्रदर्शन हरियाणा हैमर्स के बेहतर रहा है. स्तुति पंजाब रॉयल्स सेमीफाइलन में यूपी दंगल को हराकर फाइनल में पहुंचा है वहीं हरियाणा हैमर्स ने सेमीफाइनल मुकाबले में दिल्ली सुल्तान्स को हराकर फाइनल का टिकट कटाया है.
कहां खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम स्तुति पंजाब रॉयल्स का फाइनल मुकाबला?
ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम स्तुति पंजाब रॉयल्स फाइनल मैच.
किस स्टेडियम में खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम स्तुति पंजाब रॉयल्स का फाइनल मुकाबला?
हरियाणा हैमर्स और स्तुति पंजाब रॉयल्स के बीच प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 का फाइलन मैच ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी ग्राउंड पर खेला जाएगा.
कितने बजे खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स बनाम स्तुति पंजाब रॉयल्स फाइनल मुकाबला?
हरियाणा हैमर्स और स्तुति पंजाब रॉयल्स के बीच फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है हरियाणा हैमर्स बनाम स्तुति पंजाब रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण?
हरियाणा हैमर्स और स्तुति पंजाब रॉयल्स के बीच होने वाले फाइलन मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
हरियाणा हैमर्स की टीम- सीमा 53 किग्रा भारवर्ग, अनास्तासिया निकिता 57 किग्रा भारवर्ग, तैना ओमेलेंको 62 किग्रा भारवर्ग, किरण 76 किग्रा भारवर्ग, रवि कुमार 57 किग्रा भारवर्ग, रजनीश 65 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण राणा 74 किग्रा भारवर्ग, अली शबानोव 86 किग्रा भार वर्ग और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर 125 किग्रा भारवर्ग में अपने-अपने विरोधी को मैट पर चित करने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
स्तुति पंजाब रॉयल की टीम- अंजू (53 किग्रा भारवर्ग, मिमी हिरिस्टोवा 57 किग्रा भारवर्ग, अनीता 62 किग्रा भारवर्ग, वेस्कैन सिंथिया 76 किग्रा भारवर्ग, नितिन राठी 57 किग्रा भारवर्ग, बजरंग पुनिया 65 किग्रा भारवर्ग, अमित धनकड़ 74 किग्रा भारवर्ग, दातो मार्सगिशविलि 86 किग्रा भारवर्ग और कोरी जार्विस 125 किग्रा भारवर्ग में अपने विरोधी को चुनौती देते नजर आएंगे.
महाराष्ट्र चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. माहिम से बीजेपी नेता…
ब्रिटेन, इटली,कनाडा और नीदरलैंड और इटली ने कहा है कि अगर नेतन्याहू उनके देश में…
सिद्धू ने गुरुवार को ऐलान किया कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी यानी पीईटी…
नई दिल्ली: बिग बॉस 18 इन दिनों टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बना हुआ…
नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना किसी ना किसी सेलिब्रिटी के तलाक की खबरें चर्चा…
तुलसी, जिसे आयुर्वेद में "जड़ी-बूटियों की रानी" कहा जाता है, भारतीय संस्कृति और औषधि में…