पंचकुला. PWL Season 4: प्रो रेस्लिंग लीग सीजन-4 (Pro Wrestling League season 4) में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है. पीडब्ल्यूएल के सीजन 4 में 18 जनवरी को यूपी दंगल और दिल्ली सुलतान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों ही टीमों से तैयारी कर ली है. दोनों टीमों के पहलवान मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास में जुटे हैं. अब तक खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं. इस मैच का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मैच शाम को सात बजे खेला जाएगा.
प्रो रेसलिंग लीग के सीजन चार में शुक्रवार को को यूपी दंगल का सामना दिल्ली सुल्तान से पहलवानों से होगा. यह प्रो रेस्लिंग लीग सीजन-4 का पांचवां मैच होगा. आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि आप इसे कैसे लाइव देख सकते हैं.
कहां देख सकेंगे लाइव- इस मुकाबले का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी वाह चैनल पर देखा जा सकता है.
कहां खेला जाएगा मुकाबला- यूपी दंगल बनाम दिल्ली सुल्तान के बीच यह मुकाबला हरियाणा के पंचुकला स्टेडियम में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला जाएगा.
दिल्ली सुल्तान की टीम इस प्रकार है- पिंकी-53 किग्रा, कैथरीन ज़ियादाचिव्स्का 57 किग्रा, साक्षी मलिक 62 किग्रा, शुस्तोवा अनास्तासिया 76 किग्रा, राहुल अवारे 57 किग्रा, कीवाटकोव्स्की एंड्री 65 किग्रा, खेतिक त्सोबोलोव 74 किग्रा, प्रवीण 86 किग्रा, सुमित मलिक 125 किग्रा.
यूपी दंगल की टीम इस प्रकार है- वेनेसा कलादजिंस्काया 53 किग्रा भार वर्ग, सरिता 57 किग्रा भारवर्ग, नवजोत कौर 62 किग्रा भारवर्ग, इप मे 76 किग्रा भार वर्ग, नवीन 57 किग्रा भारवर्ग, पंकज राणा 65 किग्रा भारवर्ग, जितेंद्र 74 क्रिग्रा भारवर्ग, इराकिली मिस्तूरी 86 किग्रा भारवर्ग, जॉर्जी सकंडेलिडेज 125 किग्रा भारवर्ग
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…