Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Up Dangal: जानें कब कहां और कैसे देखें, यूपी दंगल बनाम दिल्ली सुल्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Up Dangal: जानें कब कहां और कैसे देखें, यूपी दंगल बनाम दिल्ली सुल्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Up Dangal: प्रो रेसलिंग लीग के सीजन चार में शुक्रवार को को यूपी दंगल का सामना दिल्ली सुल्तान से होगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों के पहलवान विरोधी टीम को धूल चटाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं.

Advertisement
Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Up Dangal
  • January 18, 2019 12:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पंचकुला. PWL Season 4: प्रो रेस्लिंग लीग सीजन-4 (Pro Wrestling League season 4) में शानदार मुकाबलों का दौर जारी है. पीडब्ल्यूएल के सीजन 4 में 18 जनवरी को यूपी दंगल और दिल्ली सुलतान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए दोनों ही टीमों से तैयारी कर ली है. दोनों टीमों के पहलवान मुकाबले से पहले जमकर अभ्यास में जुटे हैं. अब तक खेले गए मुकाबले काफी रोमांचक रहे हैं. इस मैच का फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मैच शाम को सात बजे खेला जाएगा.

प्रो रेसलिंग लीग के सीजन चार में शुक्रवार को को यूपी दंगल का सामना दिल्ली सुल्तान से पहलवानों से होगा. यह प्रो रेस्लिंग लीग सीजन-4 का पांचवां मैच होगा. आइए इस मैच से पहले जानते हैं कि आप इसे कैसे लाइव देख सकते हैं.

कहां देख सकेंगे लाइव- इस मुकाबले का लाइव प्रसारण शाम 7 बजे सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी वाह चैनल पर देखा जा सकता है.

कहां खेला जाएगा मुकाबला- यूपी दंगल बनाम दिल्ली सुल्तान के बीच यह मुकाबला हरियाणा के पंचुकला स्टेडियम में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में खेला जाएगा.

दिल्ली सुल्तान की टीम इस प्रकार है- पिंकी-53 किग्रा, कैथरीन ज़ियादाचिव्स्का 57 किग्रा, साक्षी मलिक 62 किग्रा, शुस्तोवा अनास्तासिया 76 किग्रा, राहुल अवारे 57 किग्रा, कीवाटकोव्स्की एंड्री 65 किग्रा, खेतिक त्सोबोलोव 74 किग्रा, प्रवीण 86 किग्रा, सुमित मलिक 125 किग्रा.

यूपी दंगल की टीम इस प्रकार है- वेनेसा कलादजिंस्काया 53 किग्रा भार वर्ग, सरिता 57 किग्रा भारवर्ग, नवजोत कौर 62 किग्रा भारवर्ग, इप मे 76 किग्रा भार वर्ग, नवीन 57 किग्रा भारवर्ग, पंकज राणा 65 किग्रा भारवर्ग, जितेंद्र 74 क्रिग्रा भारवर्ग, इराकिली मिस्तूरी 86 किग्रा भारवर्ग, जॉर्जी सकंडेलिडेज 125 किग्रा भारवर्ग

Pro wrestling league season 4: प्रो रेसलिंग लीग में आज मुंबई महारथी बनाम एमपी योद्धा का मुकाबला, दीपक पूनिया, पूजा ढांडा और विनेश फोगाट पर नजर

Pro Wrestling League Season 4 LIVE Streaming: जानें, कब, कहां और कैसे देखें आज यूपी दंगल और हरियाणा हैमर्स के बीच होने वाले महामुकाबले का लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement