Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Mp Yodha: जानें कब कहां और कैसे देखें, एमपी योद्धा बनाम दिल्ली सुल्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Mp Yodha: जानें कब कहां और कैसे देखें, एमपी योद्धा बनाम दिल्ली सुल्तान के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Mp Yodha: भारत में खेली जाने वाल प्रो रेसलिंग लीग (Pro Wrestling League season 4) के सीजन चार का प्रारंभ 14 जनवरी से हो चुका है. आज इस लीग में यानि 15 जनवरी को एमपी योद्धा बनाम दिल्ली सुल्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा.

Advertisement
Pro Wrestling League season 4 Delhi Sultans vs Mp Yodha
  • January 15, 2019 1:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पंचकुला: PWL Season 4: प्रो रेस्लिंग लीग सीजन-4 (Pro Wrestling League season 4) का आगाज हो चुका है. पीडब्ल्यूएल के सीजन चार का पहला मुकाबला पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में पिछले बार की विजेता टीम पंजाब रॉयल्स और मुंबई महारथी के बीच खेला गया, इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पंजाब को 4-3 के अंतर से शिकस्त दी. आज इस लीग में एमपी योद्धा और दिल्ली सुल्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जिसका फैन्स बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मैच शाम को सात बजे खेला जाएगा.

18 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल छह हिस्सा ले रहे हैं जिनमें पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, हरियाणा हैमर्स, यूपी दंगल, दिल्ली सुल्तांस और एमपी योद्धा, जो लीग मुकाबलों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. 29 और 30 जनवरी को सेमीफाइनल और 31 जनवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा. पहले पांच मुक़ाबले पंचकूला के ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि अगले पांच मुक़ाबले लुधियाना के पखोवल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित होंगे. वहीं बाकी मैच गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में होंगे. दोनों सेमीफाइनल और फाइनल भी नोएडा के इसी स्टेडियम में आयोजित किये जाएंगे.

दिल्ली सुल्तान की टीम इस प्रकार है- पिंकी-53 किग्रा, कैथरीन ज़ियादाचिव्स्का 57 किग्रा, साक्षी मलिक 62 किग्रा, शुस्तोवा अनास्तासिया 76 किग्रा, राहुल अवारे 57 किग्रा, कीवाटकोव्स्की एंड्री 65 किग्रा, खेतिक त्सोबोलोव 74 किग्रा, प्रवीण 86 किग्रा, सुमित मलिक 125 किग्रा.

एमपी योद्धा की टीम इस प्रकार है- रितू फोगाट 53 किग्रा, पूजा ढांडा 57 किग्रा, एलिस मानोलोवा 62 किग्रा, एंड्रिया कैरोलिना 76 किग्रा, संदीप तोमर 57 किग्रा, हाजी अलियेव 65 किग्रा, वासिल मिकहाइलोव 74 किग्रा, दीपक 86 किग्रा, अकाश अंतिल 125 किग्रा.

Asian Cup 2019: बहरीन से हारा भारत, राउंड-16 में पहुंचने से पहले एएफसी एशियन कप 2019 से हुआ बाहर

चैंपियन्स ट्रॉफी: एक बार फिर से जीत का पताका लहराने लंदन पहुंची विराट सेना

Tags

Advertisement