लुधियाना. देश की जानी-मानी लीग प्रो रेसलिंग लीग के तहत आज नवां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स के बीच होगा. हरियाणा हैमर्स ये मैच जीत कर अगले अंतिम चार में जगह पक्की करना चाहेगा. वहीं दिल्ली सुल्तान्स की भी साख दांव है. दिल्ली सुल्तान्स भी इस मैच को हल हालत में जीतना चाहेगा. हरियाणा हैमर्स के लिए प्लस प्वाइंट ये है कि उसने अभी तक अपने सभी मुकाबले जीते हैं. वहीं दिल्ली सुलतान्स तीन मैचों में महज एक मैच ही जीत सका है. आइए हम आपको बताते हैं कि आज होने वाले इस रोमांचक मुकाबले का लाइव प्रसारण आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं.
जहां तक अंकतालिका की बात है तो हरियाणा हैमर्स ने दो मैच खेले और उसने अपने दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. इस तरह हरियाणा के 4 अंक हैं और वह अंकतालिका में पहले स्थान पर काबिज है. एमपी योद्धा ने तीन मकाबले खेले जिनमें उसे दो जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है और उसके 4 अंक हैं. मुंबई महारथी ने दो मैच खेले एक जीता एक हारा और उसके 2 अंक हैं. दिल्ली सुल्तान्स ने तीन मुकाबले खेले जिनमें उसे एक में जीत और दो में पराजय का सामना करना पड़ा, एनसीआर पंजाब रॉयल्स ने दो मैच खेले जिसमें उसे एक में हार और एक में जीत मिली है. वहीं यूपी दंगल ने अबतक दो मैच खेले और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा.
कहां खेला जाएगा दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स के बीच मुकाबला?
लुधियाना में खेला जाएगा दिल्ली सुल्तान बनाम हरियाणा हैमर्स का मुकाबला
किस स्टेडियम में खेला जाएगा दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स का मैच
लुधियाना को पाखोवाल स्टेडियम में खेला जाएगा दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स का मैच
कब शुरु होगा दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स के बीच मैच?
दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा मैच
किस चैनल पर देखा जा सकता है दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स के बीच होने मुकाबले का लाइव प्रसारण?
दिल्ली सुल्तान्स और हरियाणा हैमर्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
दिल्ली सुल्तान्स की टीम इस प्रकार है- पिंकी 53 किग्रा भारवर्ग, कैथरीन जियादाचिव्स्का 57 किग्रा भारवर्ग, साक्षी मलिक 62 किग्रा भारवर्ग, शुस्तोवा अनास्तासिया 76 किग्रा भारवर्ग, राहुल अवारे 57 किग्रा भारवर्ग, कीवाटकोव्स्की एंड्री 65 किग्रा भारवर्ग, खेतिक त्सोबोलोव 74 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण 86 किग्रा भारवर्ग और सुमित मलिक 125 किग्रा भारवर्ग अपने-अपने प्रतिदव्ंदी को पटखनी देते नजर आएंगे.
हरियाणा हैमर्स की टीम इस प्रकार है- सीमा 53 किग्रा भारवर्ग, अनास्तासिया निकिता 57 किग्रा भारवर्ग, तैना ओमेलेंको 62 किग्रा भारवर्ग, किरण 76 किग्रा भारवर्ग, रवि कुमार 57 किग्रा भारवर्ग, रजनीश 65 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण राणा 74 किग्रा भारवर्ग, अली शबानोव 86 किग्रा भार वर्ग और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर 125 किग्रा भारवर्ग में अपने-अपने विरोधी को पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…