लुधियाना. देश में खेली जा रही प्रो रेसलिंग लीग का आज सातवां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में एनसीआर पंजाब और दिल्ली सुल्तान्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के पहलवान आज का मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे. 19 जनवरी को खेले गए छठे मैच में हरियाणा हैमर्स ने बेहद रोमांचक मुकाबले में एमपी योद्धा को 4-3 से हरा दिया. इससे पहले दिल्ली सुलतान्स की टीम भी यूपी दंगल के खिलाफ अपना पहला मैच जीत चुकी है. वहीं एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम अपना पहला मुकाबला हार चुकी है. इसलिए ये मैच दोनों टीमें को लिए काफी महत्वपूर्ण है. आइए हम आपको बताते हैं कि एनसीआर पंजाब रॉयल्स और दिल्ली सुल्तान्स के बीच खेले जाने वाले मैच का आप कब कहां और कैसे लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
एनसीआर पंजाब और दिल्ली सुल्तान के बीच ये मैच लुधियाना स्थित पाखोवाल इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. एनसीआर पंजाब बनाम दिल्ली सुल्तान का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरु होगा. इस मैच सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर सीधा लाइव प्रसारण देखा जा सकता है. अपना शुरुआती मुकाबला हार चुकी एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम के पहलवान आज का मुकाबला जीतने के जी जान लड़ा देंगे. वहीं दिल्ली सुल्तान्स ये मैच जीतकर लीग में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी.
दिल्ली सुल्तान्स की टीम इस प्रकार है – पिंकी 53 किग्रा भारवर्ग, कैथरीन जियादाचिव्स्का 57 किग्रा भारवर्ग, साक्षी मलिक 62 किग्रा भारवर्ग, शुस्तोवा अनास्तासिया 76 किग्रा भारवर्ग, राहुल अवारे 57 किग्रा भारवर्ग, कीवाटकोव्स्की एंड्री 65 किग्रा भारवर्ग, खेतिक त्सोबोलोव 74 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण 86 किग्रा भारवर्ग और सुमित मलिक 125 किग्रा भारवर्ग अपनी चुनौती पेश करेंगे.
एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम इस प्रकार है- अंजू 53 किग्रा भारवर्ग, मिमी हिरिस्टोवा 57 किग्रा भारवर्ग, अनीता 62 किग्रा भारवर्ग, वेस्कैन सिंथिया 76 किग्रा भारवर्ग, नितिन राठी 57 किग्रा भारवर्ग, बजरंग पुनिया 65 किग्रा भारवर्ग, अमित धनकड़ 74 किग्रा भारवर्ग, दातो मार्सगिशविलि 86 किग्रा भारवर्ग, और कोरी जार्विस 125 किग्रा भारवर्ग में अपना दमखम दिखाएंगे.
इस चुनाव में असली टेस्ट तो राहुल गांधी का हुआ। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में…
डिलीवरी बॉय ने कंडोम को एक साधारण पॉलीथिन में डालकर कस्टमर के ऑफिस के पते…
अभिनेता गोविंदा और अभिनेत्री नीलम कोठारी के रिश्ते को लेकर कई सालों से अफवाहें उड़ती…
एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू…
भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह…
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों ने विपक्ष को सोचने को मजबूर कर दिया…