Pro Wrestling League Season 4, Day 6: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 का छठा मुकाबला आज हरियाणा हैमर्स और एमपी योद्धा के बीच खेला जाएगा. इस मैच में पूजा ढांडा, रवि कुमार और संदीप तोमर के अलावा विदेशी महिला और पुरुष पहलवानों पर सबकी नजरें होंगी. ये मैच लुधियाना में खेला जाएगा. एमपी योद्धा और हरियाणा हैमर्स अपने ग्रुप मैचों में जीत हासिल कर चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले में दोनों टीमों के पहलवान एकदूसरे को कैसे चित करते हैं.
लुधियाना. देश की मशहूर प्रो रेसलिंग लीग इन दिनों खेली जा रही है. लीग में खेले जाने वाले मैचों का आयोजन देश के अलग-अलग शहरों में किया गया है. प्रो रेसलिंग सीजन 4 के पांच मैच हरियाणा के पंचकुला स्थित देवीलाल इंडोर स्टेडियम में खेले गए. आज प्रो रेसलिंग सीजन 4 में छठा मैच खेला जायेगा. इस महामुकाबले में हरियाणा हैमर्स और एमपी योद्धा की टीमें आमने-सामने होंगी. ये मैच लुधियाना स्थित पाखोवाल इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच के अलावा बाकी बचे चार मैच भी इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे. आइए हम आप को बताते हैं कि हरियाणा हैमर्स और एमपी योद्धा के बीच खेले जाने वाले मैच का लाइव प्रसारण कहां और कैसे देख सकते हैं.
हरियाणा हैमर्स और एमपी योद्धा के बीच खेला जाने वाला मुकाबला शाम 7 बजे लुधियाना के पाखोर इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 और सोनी वाह पर देखा जा सकता है. आज इस मैच में हरियाणा हैमर्स और एमपी योद्धा के मुख्य पहलवानों पर सबकी नजरे टिकी होंगी. हरियाणा हैमर्स और एमपी योद्धा अपने ग्रुप मैचों में जीत हासिल की थी. इस मैच में दोनों टीमें एक दूसरो को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाएंगी.आज होने वाले मुकाबले में दोनों टीमें इस प्रकार हैं.
हरियाण हैमर्स की टीम-
सीमा 53 किग्रा भारवर्ग, अनास्तासिया निकिता 57 किग्रा भार वर्ग, तैना ओमेलेंको 62 किग्रा भार वर्ग, किरण 76 किग्रा भार वर्ग, रवि कुमार 57 किग्रा भार वर्ग, रजनीश 65 किग्रा भार वर्ग, प्रवीण राणा 74 किग्रा भार वर्ग, अली शबानोव 86 किग्रा भार वर्ग और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर 125 किग्रा भार वर्ग में अपनी-अपनी चुनौती पेश करेंगे.
एमपी योद्धा की टीम-
रितू फोगाट 53 किग्रा भार वर्ग, पूजा ढांडा 57 किग्रा भार वर्ग, एलिस मानोलोवा 62 किग्रा भार वर्ग, एंड्रिया कैरोलिना 76 किग्रा भार वर्ग, संदीप तोमर 57 किग्रा भार वर्ग, हाजी अलीयेव 65 किग्रा भार वर्ग, वासिल मिखाइलोव 74 किग्रा भार वर्ग, दीपक 86 किग्रा भार वर्ग और आकाश अंतिल 125 किग्रा भार वर्ग में पहलवानों को चुनौती देते नजर आएंगे.