नोएडा. Pro Wrestling League Season 4, Day 15: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में आज 15वां मुकाबला खेला जाना है. मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के पहलवान जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रो रेसलिंग लीग (Pro Wrestling League) में 28 जनवरी यानि आज सोमवार को एनसीआर पंजाब रॉयल का सामना यूपी दंगल से होगा. दोनों ही टीमों के पहलवान मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.आइए मैच से दोनों टीमों के इस सीजन में किए गए प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं. एनसीआर पंजाब रॉयल की टीम का प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है. एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. तीन मैचों में उसने जीत दर्ज की है, जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है. पॉइंट टेबल में एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में पंजाब की टीम अपने पांचवें मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी.
वहीं यूपी दंगल की टीम का इस सीजन बेहद खराब रहा है. यूपी दंगल ने टीम ने इस सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 1 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. पॉइंट टेबल में यूपी दंगल की टीम 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. आइए मैच से पहले जान लेते हैं आप कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं मुकाबले.
कहां खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच मुकाबला?
ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल का मुकाबला
किस स्टेडियम में खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल का मैच?
ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला.
कब शुरु होगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच मैच?
एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा मैच
किस चैनल पर देखा जा सकता है एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच होने मुकाबले का लाइव प्रसारण?
एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम इस प्रकार है- अंजू (53 किग्रा), मिमी हिरिस्टोवा (57 किग्रा), अनीता (62 किग्रा), वेस्कैन सिंथिया (76 किग्रा), नितिन राठी (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), अमित धनकड़ (74 किग्रा), दातो मार्सगिशविलि (86 किग्रा), कोरी जार्विस (125 किग्रा)
यूपी दंगल की टीम इस प्रकार है- वेनेसा कलादजिंस्काया (53 किग्रा), सरिता (57 किग्रा), नवजोत कौर (62 किग्रा), इप मे (76 किग्रा) , नवीन (57 किग्रा), पंकज राणा (65 किग्रा), जितेंद्र (74 क्रिग्रा), इराकिली मिस्तूरी (86 किग्रा), जॉर्जी सकंडेलिडेज (125 किग्रा)
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…