Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 4, Day 15: जानें, कब, कहां और कैसे देखें PWL 4 में एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 4, Day 15: जानें, कब, कहां और कैसे देखें PWL 4 में एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 4, Day 15: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में आज एनसीआर पंजाब रॉयल और यूपी दंगल के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच से पहले जान लेते हैं कि आप इसे कैसे लाइव देख सकते हैं.

Advertisement
Pro Wrestling League Season
  • January 28, 2019 5:04 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडा. Pro Wrestling League Season 4, Day 15: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में आज 15वां मुकाबला खेला जाना है. मुकाबले से पहले दोनों ही टीमों के पहलवान जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. प्रो रेसलिंग लीग (Pro Wrestling League) में 28 जनवरी यानि आज सोमवार को एनसीआर पंजाब रॉयल का सामना यूपी दंगल से होगा. दोनों ही टीमों के पहलवान मैच जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे.आइए मैच से दोनों टीमों के इस सीजन में किए गए प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं. एनसीआर पंजाब रॉयल की टीम का प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है. एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. तीन मैचों में उसने जीत दर्ज की है, जबकि एक में उसे हार झेलनी पड़ी है. पॉइंट टेबल में एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में पंजाब की टीम अपने पांचवें मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी.

वहीं यूपी दंगल की टीम का इस सीजन बेहद खराब रहा है. यूपी दंगल ने टीम ने इस सीजन में तीन मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसने 1 में जीत दर्ज की है, जबकि दो में उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. पॉइंट टेबल में यूपी दंगल की टीम 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. आइए मैच से पहले जान लेते हैं आप कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं मुकाबले.

कहां खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच मुकाबला?

ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल का मुकाबला

किस स्टेडियम में खेला जाएगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल का मैच?

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला.

कब शुरु होगा एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच मैच?

एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा मैच

किस चैनल पर देखा जा सकता है एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच होने मुकाबले का लाइव प्रसारण?

एनसीआर पंजाब रॉयल्स और यूपी दंगल के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.

एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम इस प्रकार है- अंजू (53 किग्रा), मिमी हिरिस्टोवा (57 किग्रा), अनीता (62 किग्रा), वेस्कैन सिंथिया (76 किग्रा), नितिन राठी (57 किग्रा), बजरंग पुनिया (65 किग्रा), अमित धनकड़ (74 किग्रा), दातो मार्सगिशविलि (86 किग्रा), कोरी जार्विस (125 किग्रा)

यूपी दंगल की टीम इस प्रकार है- वेनेसा कलादजिंस्काया (53 किग्रा), सरिता (57 किग्रा), नवजोत कौर (62 किग्रा), इप मे (76 किग्रा) , नवीन (57 किग्रा), पंकज राणा (65 किग्रा), जितेंद्र (74 क्रिग्रा), इराकिली मिस्तूरी (86 किग्रा), जॉर्जी सकंडेलिडेज (125 किग्रा)

New Zealand Police on Team India: आखिर क्यों न्यूजीलैंड पुलिस कर रही है भारतीय क्रिकेट टीम की तलाश, वजह जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे कल, जानिए, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Tags

Advertisement