Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Pro Wrestling League Season 4, Day 14: जानें, कब, कहां और कैसे देखें PWL 4 में दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 4, Day 14: जानें, कब, कहां और कैसे देखें PWL 4 में दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 4, Day 14: प्रो रेसलिंग लीग में 27 जनवरी रविवार को दिल्ली सुल्तान्स का मैच मुंबई महारथी की टीम से होगा. मैच से पहले देख लेते हैं दोनों टीमों का स्कोर कार्ड और कैसे देख सकते हैं लाइव मैच.

Advertisement
Pro Wrestling League Season 4
  • January 27, 2019 2:28 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नोएडा. Pro Wrestling League Season 4, Day 14: प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में आज 14वां मैच खेला जाएगा. मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करने में जुटे हैं. प्रो रेसलिंग लीग (Pro Wrestling League) में 27 जनवरी यानि आज रविवार को दिल्ली सुल्तान्स का मुकाबला मुंबई महारथी की टीम से होगा. मुकाबले से पहले दोनों टीमों के प्रदर्शन पर एक नजर डाल देते हैं. फिर देखतें है क्या कहते हैं दोनों टीमों के आंकड़े.पहले बात करते हैं मुंबई महारथी की टीम की. मुंबई महारथी की टीम ने प्रो रेसलिंग लीग सीजन 4 में अब तक तीन मैच खेले हैं. जिसमें से उसमें उसे एक में जीत मिली है जबकि दो मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है. मुंबई महारथी की टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर बनी हुई है.

वहीं बात करते हैं अब दिल्ली सुल्तान्स की टीम की. दिल्ली सुल्तान्स की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. दिल्ली सुल्तान्स की टीम ने इस सीजन में अब तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे तीन में हार झेलनी पड़ी है. वहीं एक मैच में उसने जीत दर्ज की है. दिल्ली की टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है.

कहां खेला जाएगा दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी के बीच मुकाबला?

ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी का मुकाबला

किस स्टेडियम में खेला जाएगा दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी का मैच?

ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला.

कब शुरु होगा दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी के बीच मैच?

दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा मैच

किस चैनल पर देखा जा सकता है दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी के बीच होने मुकाबले का लाइव प्रसारण?

दिल्ली सुल्तान्स और मुंबई महारथी के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.

दिल्ली सुल्तान्स की टीम इस प्रकार है- (पिंकी 53 किग्रा), कैथरीन जियादाचिव्स्का (57 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), शुस्तोवा अनास्तासिया (76 किग्रा), राहुल अवारे (57 किग्रा), कीवाटकोव्स्की एंड्री (65 किग्रा), खेतिक त्सोबोलोव (74 किग्रा), प्रवीण 86 (किग्रा भारवर्ग), सुमित मलिक (125 किग्रा)

मुंबई महारथी की टीम इस प्रकार है- विनेश फोगाट (53 किग्रा), बेट्जबेथ एंजेलिका (57 किग्रा), शिल्पी यादव (62 किग्रा), जसानेत नेमेथ (76 किग्रा), इब्रगिम इलियासोव (57 किग्रा), हरफूल (65 किग्रा), सचिन राठी (74 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), बैत्सेव व्लादिस्लाव (125 किग्रा)

Pro Wrestling League Season 4, Day 13: जानें, कब, कहां और कैसे देखें PWL 4 हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स मुकाबले का लाइव प्रसारण

Pro Wrestling League Season 4, Day 11: प्रो रेसलिंग सीजन-4 में आज हरियाणा हैमर्स से भिड़ेगी मुंबई महारथी

Tags

Advertisement