ग्रेटर नोएडा. देश में खेली जा रही मशहूर प्रो रेसलिंग लीग का आज 13वां दिन है. आज का मैच में हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. एनसीआर पंजाब रॉयल्स के नजरिए से अगर देखा जाए तो ये मैच उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है. हरियाणा हैमर्स की टीम अब तक प्रो रेसलिंग सीजन 4 में अजेय रही है. हरियाणा हैमर्स ने अब तक अपने सभी चारों मुकाबले जीते हैं. वहीं एनसीआर पंजाब रॉयल्स की टीम ने अपने 4 मैचों में दो हारे और दो जीते हैं. इसलिए अंतिम चार में जगह बनाने के लिए आज पंजाब टीम के पहलवान अपनी जान लड़ा देंगे. आइए हम आपको बताते हैं कि हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स का मुकाबला कब और कहां और कैसे देख सकते हैं.
जहां तक अंकतालिका की बात है तो हरियाणा हैमर्स अपने सभी चारों मैच जीतकर टॉप पर है और उसके 8 अंक हैं. एनसीआर पंजाब की टीम दूसरी पायदान पर है और उसके चार मैचों में से चार अंक हैं और दूसरे नंबर है. एमपी योद्धा ने 5 मैच खेले हैं तीन जिनमें तीन हारे और दो जीते हैं उसके 4 अंक हैं. मुंबई महारथी ने अब तक प्रो रेसलिंग सीजन 4 में तीन मैच खेले हैं. जिनमें एक में जीत और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है और उसके 2 अंक हैं. दिल्ली सुल्तान्स से 4 मैच खेले हैं जिनमें एक जीता और तीन मुकाबले हारे हैं और उसके 2 अंक हैं. इस प्रकार दिल्ली सुल्तान्स की टीम पांचवें नंबर है. यूपी दंगल ने प्रो रेसलिंग लीग में तीन मैच खेले जिनमें एक जीता और दो हारे हैं और उसके 2 अंक हैं. यूपी दंगल अंकतालिका में छठे नंबर पर है.
कहां खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच मुकाबला?
हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रायल्स के बीच ग्रेटर नोएडा में मुकाबला खेला जाएगा.
कितने बजे खेला जाएगा हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स का मुकाबला?
हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच भारतीय समयानुसार 7 बजे मैच खेला जाएगा.
किस चैनल पर देखा जा सकता है हरियाणा हैमर्स बनाम एनसीआर पंजाब रॉयल्स के मैच का लाइव प्रसारण?
हरियाणा हैमर्स और एनसीआर पंजाब रॉयल्स के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन और सोनी वाह पर देखा जा सकता है.
हरियाणा हैमर्स की टीम इस प्रकार है- सीमा 53 किग्रा भारवर्ग, अनास्तासिया निकिता 57 किग्रा भारवर्ग, तैना ओमेलेंको 62 किग्रा भारवर्ग, किरण 76 किग्रा भारवर्ग, रवि कुमार 57 किग्रा भारवर्ग, रजनीश 65 किग्रा भारवर्ग, प्रवीण राणा 74 किग्रा भारवर्ग, अली शबानोव 86 किग्रा भार वर्ग और खोट्टियांसिवस्की अलेक्जेंडर 125 किग्रा भारवर्ग में अपने-अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देने की पुरजोर कोशिश करेंगे.
एनसीआर पंजाब रॉयल की टीम इस प्रकार है- अंजू (53 किग्रा भारवर्ग, मिमी हिरिस्टोवा 57 किग्रा भारवर्ग, अनीता 62 किग्रा भारवर्ग, वेस्कैन सिंथिया 76 किग्रा भारवर्ग, नितिन राठी 57 किग्रा भारवर्ग, बजरंग पुनिया 65 किग्रा भारवर्ग, अमित धनकड़ 74 किग्रा भारवर्ग, दातो मार्सगिशविलि 86 किग्रा भारवर्ग और कोरी जार्विस 125 किग्रा भारवर्ग में अपने विरोधी को चित करने की कोशिश करेंगे.
करेले का स्वाद कड़वा और भिंडी का स्वाद थोड़ा चिपचिपा होता है. अगर आप इन्हें…
चुनाव परिणाम आने के बाद से बीजेपी गुट में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।…
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं.…
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले साकोली सीट से पीछे चल रहे हैं. बताया…
नई दिल्ली: उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं.…
यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले…